रेटिंग्स : भारत की हार में चमके कोहली और बिश्नोई
पाकिस्तान से मिली हार में अर्शदीप के द्वारा छोड़ा गया कैच बना टर्निंग प्वाइंट
क्या सही और क्या ग़लत?
ख़राब फ़ॉर्म से गुज़र रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पांच ओवरों के भीतर अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसके अलावा विराट कोहली का बल्ला फिर एक बार बोला जो आगामी टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए बढ़िया संकेत है।
प्लेयर रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वाधिक)
केएल राहुल, 7 : चोट और कोरोना से वापसी करने के बाद राहुल को रनों की तलाश थी। एशिया कप में अब तक संघर्ष करने वाले राहुल ने पांचवें गियर में बल्लेबाज़ी करना शुरू किया और आक्रामक रवैया अपनाते हुए टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। वह सेट हो चुके थे लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह लॉन्ग ऑन पर लपके गए।
अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal) ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।