मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

रिज़वान बने टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़

अपने कप्तान बाबर आज़म को पछाड़ा

Mohammad Rizwan walks back after falling for 71, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, September 4, 2022

एशिया कप 2022 में रिज़वान दो अर्धशतक लगा चुके हैं  •  AFP/Getty Images

अपने कप्तान बाबर आज़म को पछाड़कर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज़ बन गए हैं। एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के विरुद्ध 78 नाबाद और भारत के विरुद्ध 71 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने शीर्ष स्थान अपने नाम किया।
रिज़वान पहली बार विश्व के नंबर एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज़ बने हैं। उनसे पहले केवल पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ और वर्तमान कप्तान बाबर ने यह कारनामा किया है। जहां बाबर कुल 1155 दिनों के लिए पहले स्थान पर विराजमान थे, मिस्बाह 20 अप्रैल 2008 से 29 फ़रवरी 2009 के बीच 313 दिनों के लिए अव्वल नंबर पर रहे।
एशिया कप में तीन पारियों में केवल 33 रन बनाने के कारण बाबर एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। वहीं दूसरी तरफ़ भारत को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पथुम निसंका तीन मैचों में क्रमशः 20, 35 और 52 रन बनाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके सलामी जोड़ीदार कुसल मेंडिस ने 63 स्थानों की लंबी छलांग लगाई। वह अब 41वें स्थान पर हैं।
श्रीलंकाई कप्तान दसून शानका 11 स्थानों की छलांग लगाकर 39वें वहीं भानुका राजापक्षा 31 स्थानों की छलांग लगाकर 68वें नंबर पर आ गए हैं।
श्रीलंका के विरुद्ध 41 गेंदों पर 72 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चार स्थानों की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लंबे ब्रेक के बाद टीम और फ़ॉर्म में वापसी कर रहे विराट कोहली 29वें नंबर पर चले गए हैं।