मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: थीक्षणा की फ़िरकी में नहीं फंसे तो बांग्लादेश के पास है मौक़ा

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े कुछ रोचक और मजे़दार आंकड़े

एशिया कप में सुपर फ़ोर का दूसरा मुक़ाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक बांग्लादेश की टीम ने 11 वनडे मैच खेले हैं और उसमें से उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। शनिवार को जब बांग्लादेश की टीम मैदान पर उतरेगी तो वह अपने इस जीत के सूखे को ज़रूर ख़त्म करना चाहेगी।
आइए देखते हैं कि इस मैच से जुड़े आंकड़े क्या कहानी बयां कर रहे हैं
कप्तान भाई लोग ध्यान दीजिए
कोलंबो के इस मैदान पर 2021 के बाद वनडे फ़ॉर्मेट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेने वाली टीम नौ बार जीती है। वहीं टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करने वाली टीम यहां सिर्फ़ एक बार ही जीती है। ऐसे में आंकड़े तो यह कहते हैं कि टॉस जीती और बल्लेबाज़ी करो। टॉस के अलावा अगर गेंदबाज़ी के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो इस मैदान पर 2021 के बाद से वनडे में 20 पारियों में तेज़ गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 56 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिन गेंदबाज़ों ने उतनी ही पारियों में 90 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी जबर फ़ॉर्म में
साल 2022 के बाद से दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसंका की ओपनिंग जोड़ी के बीच चार अर्धशतकीय और तीन शतकीय साझेदारी हो चुकी है। वनडे में शीर्ष 10 टीमों को देखा जाए तो यह ओपनिंग जोड़ा विश्व क्रिकेट में दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी है। इस जोड़ी ने 74.4 की औसत से कुल 818 रन बनाए हैं। निसंका का बल्ला खूब बोल रहा है
2023 के बाद से पथुम निसंका ने 16 वनडे पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 742 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 53 का रहा है। हालांकि निसंका का ऑफ़ स्पिनर्स के सामने रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। 2023 में 10 वनडे पारियों में वह चार बार ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ों का शिकार बने हैं।
थीक्षणा से बच कर रहना है
वनडे फ़ॉर्मेट में महीष थीक्षणा साल 2023 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 12 पारियों में 15 की औसत और 4.2 की इकॉनमी से 26 रन बनाए हैं। 2023 में सिर्फ़ एक ही मैच में ऐसा हुआ है, जब उन्हें कोई विकेट नहीं मिली है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ तो वह और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो जाते हैं। 2023 में दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ों के सामने उनका औसत 13.1 का है और उन्होंने कुल 21 बल्लेबाज़ों का विकेट निकाला है।
मिडिल ऑर्डर में काफ़ी रन बना रहे हैं मुशफ़िक़ुर
मुशफ़िक़ुर रहीम 2023 के बाद से बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 पारियों में 49.8 की औसत से कुल 548 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने करियर में उन्होंने सबसे ज़्यादा ज़िम्बाब्वे (1437) और उसके बाद श्रीलंका (1022) के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
पावरप्ले में बांग्लादेश के गेंदबाज़ दिखाते हैं पावर
साल 2022 के बाद से बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने वनडे में 20 पारियों में 1 से 10 ओवर के बीच 29 पारियों में 49 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 4.1 की रही है। 2022 के बाद उन्होंने तीन दफ़ा 1 से 10 ओवर के बीच तीन विकेट भी निकाले हैं। शोरिफुल इस्लाम बांग्लादेश की तरफ़ से पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने 14 पारियों में पहले 10 ओवर में कुल 10 विकेट निकाले हैं और 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं