हर्षिता और अतापत्तू ने श्रीलंका को पहली बार बनाया एशिया कप चैंपियन
इससे पहले श्रीलंका की टीम पांच बार फ़ाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह कभी भी इस ट्रॉफ़ी को नहीं जीत पाईं थीं
हर्षिता और चमरी के बीच 87 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी ने श्रीलंका का बनाया चैंपियन • Getty Images
चमरी और हर्षिता रहीं मैच की हीरो
हर्षिता का कैच छोड़ना पड़ा महंगा
इस मैच का क्या तात्पर्य है?
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं