जेस जॉनासन को भारत के ख़िलाफ़ तैयारी करने में कैसे मिल रही है रवींद्र जाडेजा से मदद?
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ को उम्मीद है कि उन्हें अगले महीने मुंबई में होने वाले मुक़ाबले में खेलने का अवसर मिलेगा
एएपी
16-Nov-2023
जॉनासन टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी20 सीरीज़ का भी हिस्सा हैं • Getty Images
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ जेस जॉनासन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मुक़ाबले से पहले रवींद्र जाडेजा को बेहद नज़दीक से पढ़ रही हैं।
मुंबई में 21 दिसंबर को भारत ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करेगा। 1984 के बाद यह पहली बार होगा जब भारत घर पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोई टेस्ट मैच खेलेगा और जॉनासन भी इस अवसर को भुनाने की पूरी तैयारी में हैं।
जॉनासन ऑस्ट्रेलिया दल का हिस्सा हैं और उन्हें टेस्ट के साथ-साथ तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए चयनित दल में भी जगह मिली है। बुधवार को जॉनासन डबल्यूबीबीएल में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज़ भी बन गईं।
जॉनासन ने एएपी से जाडेजा की गेंदबाज़ी पर बात करते हुए कहा, "सेम लेंथ पर अलग अलग पेस के लिए जाडेजा के पास बेहतरीन नियंत्रण हैं। बल्ले की दोनों साइड पर बीट करने की उनकी क्षमता अद्वितीय है। भारत के ख़िलाफ़ भी मैं कुछ ऐसा ही करने की कोशिश करूंगी। मुझे उम्मीद है कि उनके टेस्ट करियर की तरह मैं भी कुछ वैसे स्पेल डाल पाऊंगी।"
"मैं पहले डेनियल विटोरी को देखा करती थी लेकिन मौजूदा समय में जाडेजा ही वो गेंदबाज़ हैं जिनसे मैं काफ़ी प्रभावित हूं। भारत में खेले जा रहे विश्व कप में भी मैं उन्हें खेलता देख रही हूं। इस ऐतिहासिक दौरे का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है। हमारे दल में कुछ बेहद ही योग्य स्पिन गेंदबाज़ हैं और सभी अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगी।हमारे मैच से पहले उसी वेन्यू पर एक सप्ताह पहले होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच मैच पर भी हमारी नज़रें होंगी।"