मैच (15)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

मारपीट और पीछा करने के आरोप में पुलिस हिरासत में भेजे गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्लेटर

उन पर 5 दिसंबर, 2023 से 12 अप्रैल, 2024 के बीच किए गए कथित अपराधों से संबंधित कुल 19 आरोप हैं

एएपी
15-Apr-2024
Michael Slater has had a successful career as a broadcaster after his retirement as a player, Sydney, January 4, 2018

क्रिकेट से संन्यास के बाद टीवी कमेंट्री में काफ़ी सफल रहे हैं स्लेटर  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माइकल स्लेटर को एक दर्जन से अधिक आरोप लगने के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया है। 54 साल के स्लेटर 5 दिसंबर, 2023 से 12 अप्रैल, 2024 के बीच विभिन्न तारीखों पर क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट पर किए गए कथित अपराधों से संबंधित 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं।
आरोपों में ग़ैरक़ानूनी पीछा करना या डराना-धमकाना, रात में इरादे से घर में घुसना, आम हमला, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाले हमले और दम घुटाने जैसे घरेलू हिंसा के अपराध शामिल हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और टीवी कमेंटेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और घरेलू हिंसा के आदेश का उल्लंघन करने के 10 आरोप भी लगाए गए थे।
पुलिस ने साफ़ किया है कि उन्होंने शुक्रवार को कई दिनों से लग रहे घरेलू हिंसा के आरोपों के बीच 54 साल के स्लेटर को सनसाइन कोस्ट के पते से गिरफ़्तार किया है। मंगलवार को अदालत में केस को बताया जाना है और तब तक के लिए स्लेटर को पुलिस की हिरासत में ही रखा जाएगा।
1993 के ऐशेज़ दौरे पर अपना डेब्यू करने वाले स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल रहे हैं। उन्होंने इसके अलावा 42 वनडे मैच भी खेले हैं। स्लेटर ने 2004 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर वह टीवी कमेंट्री में काफ़ी सफल रहे हैं।