आवेश और सौरभ की धारदार गेंदबाज़ी से सेंट्रल ज़ोन को मिली अहम बढ़त
निशांत सिंधु की धमाकेदार पारी से नॉर्थ ईस्ट ज़ोन पूरी तरह से बैकफ़ुट पर
हिंमांशु अग्रवाल
29-Jun-2023
आवेश ने ईस्ट ज़ोन के तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचाया • Shailesh Bhatnagar
सेंट्रल ज़ोन 64 पर 0 (विवेक 34*, हिमांशु 25*) और 182 ईस्ट ज़ोन 122 (पराग 33, आवेश 3-34, सौरभ 3-46) से 124 रन आगे
भले ही सेंट्रल ज़ोन की पहली पारी 182 रनों पर सिमट गई थी लेकिन आवेश ख़ान और सौरभ कुमार ने शानदार काउंटर अटैक करते हुए ईस्ट ज़ोन की पूरी टीम को सिर्फ़ 122 के स्कोर पर ढेर कर दिया। दोनों गेंदबाज़ों के बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के कारण पहली पारी में सेंट्रल ज़ोन को 60 रनों की लीड मिली।
पहले दिन आवेश के दो विकेट के बाद, दूसरे दिन सुबह सौरभ ने सेंट्रल ज़ोन को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पारी के 20वें ओवर में सुदीप कुमार घरामी को 27 रन पर फंसाया और ठीक छह ओवर बाद नाइट वॉचमैन शाहबाज़ नदीम को बोल्ड कर दिया।
इसी बीच यश ठाकुर ने अनुभवी अनुस्तुप मजूमदार को सस्ते में कैच आउट करा दिया। एक समय जो स्कोर 2 विकेट पर 42 रन था, वह जल्द ही 7 विकेट पर 76 रन हो गया।
हालांकि इसके बाद रियान पराग और मणिशंकर मूरासिंह के बीच 40 रनों की साझेदारी ज़रूर हुई। उस समय ऐसा लग रहा था कि ईस्ट ज़ोन की टीम विपक्षी टीम के पहले पारी के स्कोर के आस-पास चली जाएगी लेकिन सेंट्रल के कप्तान शिवम मावी ने पराग को 33 के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया। शिवम ने आकाशदीप का भी विकेट निकाला।
इसके बाद सेंट्रेल की टीम एक बार फिर से बल्लबाज़ी करने उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत मिली और वह टीम के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए 64 तक लेकर गए। बारिश के कारण खेल के रूकने से पहले विवेक सिंह 34 और हिमांशु मंत्री 25 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। सेंट्रल ज़ोन के पास फ़िलहाल कुल 124 रनों की लीड है।
सिंधु और हर्षित ने खेली दर्शनीय पारी
नॉर्थ ईस्ट ज़ोन 65 पर 3 (लामिचाने 35*, केशनबगम 1*, सिद्धार्थ 1-3) नॉर्थ ज़ोन 540 पर 8 पारी घोषित (सिंधु 150, हर्षित 122*, सिंघा 2-74) से 475 रन आगे
पहले दिन ध्रुव शौरी के शतक के बाद नॉर्थ ज़ोन की तरफ़ दो और बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेली। पहले दिन 76 के स्कोर पर नाबाद रहे निशांत ने 150 रनों की पारी खेली और नंबर नौ पर बल्लेबाज़ी करने आए हर्षित राणा ने 86 गेंदों में ताबड़तोड़ 122 रनों की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत नॉर्थ ज़ोन काफ़ी क्वार्टर फ़ाइनल में एक अच्छी स्थिति में पहुंच गया है।
नॉर्थ ज़ोन के लिए दूसरे दिन की शुरआत काफ़ी अच्छी रही और पहले दिन नाबाद रहे पुलकित नारंग और निशांत सिंधु के बीच कुल 130 रनों की साझेदारी हुई। नांरग 46 के निजी स्कोर पर तमांग की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए हर्षित और निशांत के बीच काफ़ी तेज़ी से 104 रनों की साझेदारी हुई। निशांत प्रथम श्रेणी में पहली बार 150 के स्कोर तक पहुंचे और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल 18 चौके और तीन सिक्सर लगाए। वहीं हर्षित राणा ने तो सिक्सर और चौकों की बारिश करवा दी। उन्होंने अपने 122 रनों की पारी में कुल 12 चौके और 9 सिक्सर लगाए।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी नॉर्थ ईस्ट की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और 10 के स्कोर पर ही उन्होंने अपने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन निलेश लामिचाने और कप्तान रोंगसेन जॉनथम के बी च 47 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि हर्षित ने दिन का खेल ख़त्म होने से पहले जॉनथम पगाबाधा आउट कर दिया। स्टंप्स तक नॉर्थ ईस्ट की टीम नॉर्थ ज़ोन से 475 रन पीछे थी।
Himanshu Agrawal is a sub-editor at ESPNcricinfo