मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने छोड़ी कप्तानी

2019 में पाकिस्तान के कप्तान बने थे बाबर

Babar Azam in action during Pakistan's final league-stage game, England vs Pakistan, Men's ODI World Cup, Kolkata, November 11, 2023

बाबर आज़म ने बढ़ते दबाव के बीच छोड़ी कप्तानी  •  Dibyangshu Sarkar / AFP via Getty Images

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ दी है। टूर्नामेंट के बीच में ही उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे और उन्हें हटाए जाने की बातें भी हो रही थीं। अब बाबर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। बाबर ने एक बड़े पोस्ट के जरिए बताया कि वह कप्तानी छोड़ रहे हैं।
बाबर ने लिखा, "मुझे अच्छे से याद है जब पीसीबी की ओर से 2019 में मुझे पाकिस्तान की कप्तानी के लिए बुलावा आया था। पिछले चार सालों में मैंने मैदान पर और उसके बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने दिल और जुनून से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के गौरव को बनाए रखने का लक्ष्य रखा। सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में नंबर एक टीम बनना खिलाड़ियों, कोच और मैनेजमेंट के संयुक्त प्रयास का फल था, लेकिन मैं पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने इस सफर में खूब साथ दिया।"
विश्व कप 2023 में बाबर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और नौ मैचों में उनके बल्ले से 40 की औसत से केवल 320 रन ही निकले। हालांकि, वह पाकिस्तान के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कुल खेले नौ में से पांच मैच गंवाए और केवल चार में ही उन्हें जीत मिली थी। आठ अंकों के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की समाप्ति पांचवें स्थान पर रहते हुए की थी।
बाबर ने आगे लिखा, "आज मैं सभी फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए यह सही समय है। मैं तीनों फ़ॉर्मेट में खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के लिए खेलता रहूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम को समर्थन देने के लिए मौजूद हूं। इस जिम्मेदारी के लिए मेरे ऊपर भरोसा दिखाने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा।"
बाबर के विकल्प को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शान मसूद तत्काल प्रभाव से टेस्ट में कप्तानी की कमान संभाल सकते हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि मसूद आज गद्दाफ़ी स्टेडियम पहुंचे थे। पीसीबी हेडक्वार्टर पर चली लंबी मीटिंग के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ी है। उन्होंने कप्तानी छोड़ने के लिए सही समय के अलावा और कोई भी पुख़्ता कारण नहीं बताया है।
ESPNcricinfo को लगता है कि पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मिकी ऑर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को नहीं हटाया जाएगा। हालांकि, उनके अधिकारों को कम किया जाएगा। इन दोनों के ही पाकिस्तान के अगले दौरे पर टीम के साथ नहीं जाने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इनकी जगह टीम के साथ कौन जाएगा इसका निर्णय अब तक नहीं हुआ है। मोहम्मद हफ़ीज़, वहाब रियाज़ और यूनिस खान के इस दौरे के लिए टीम के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं।