भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच बेंगलुरू में हुए
तीसरे और आख़िरी टी20आई में शुरूआत अफ़ग़ानिस्तान के नाम रहा था। भारत ने 4.3 ओवर में ही 22 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा (121*) और
रिंकू सिंह (69*) ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की और अंत तक डटे रह गए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की, जो कि पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में
विश्व रिकॉर्ड साझेदारी है। अंतिम पांच ओवरों में 103, अंतिम दो ओवरों में 58 और अंतिम ओवर में 36 रन बने, जो कि फिर से विश्व रिकॉर्ड है।
रोहित ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और इसके साथ ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही वह पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए जिसके नाम हर प्रारूप में कम से कम पांच शतक हैं। आइए ESPNcricinfo की गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री के माध्यम से जानते हैं कि भारत ने अंतिम दो ओवरों में कैसे धुआंधार बल्लेबाज़ी की।
18.1 ओमरज़ाई, रिंकू को, एक रन
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को खेला डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में
रोहित कीपर गुरबाज़ के साथ हंसी ठिठोली करते हुए दिखाई दे रहे हैं
18.2 ओमरज़ाई, रोहित को, छह रन
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद और रोहित ने उसे डीप मिडविकेट के ऊपर से पहुंचा दिया है दर्शक दीर्घा में, बल्ले पर गेंद अच्छे नहीं आई थी, मुड़ भी गया था बल्ला लेकिन ताक़त इतनी की गेंद अपनी मंज़िल पर पहुंच ही गई, 85 मीटर दूर भेजा
18.3 ओमरज़ाई, रोहित को, चार रन
शॉर्ट पिच गेंद और उसे पहुंचा दिया डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल करते हुए सीमारेखा के बाहर, अब सिर्फ़ एक रन ही दूर हैं रोहित अपने शतक से
18.4 ओमरज़ाई, रोहित को, चार रन
जड़ दिया है शतक चौके के साथ और पूरा चिन्नास्वामी रोहित का इस्तकब़ाल करता हुआ, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को प्वाइंट के ऊपर से खेला एक टप्पे में पहुंचाया सीमारेखा के बाहर, रोहित टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पांच शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर भी बन गए हैं
18.5 ओमरज़ाई, रोहित को, 1 रन
लॉन्ग ऑफ पर खेला इस बार गेंद को
18.6 ओमरज़ाई, रिंकू को, छह रन
इस गेंद पर रिंकू ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से दर्शकदीर्घा में भेज दिया रिंकू ने
19.1 जनत, रोहित को, चार रन
ओवर द विकेट लो फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर और रोहित ने उसे स्वीप कर दिया डीप स्क्वायर लेग पर, रोहित ने आज स्वीप और रिवर्स स्वीप काफ़ी खेला है अपनी पारी में
19.2 जनत, रोहित को, (नो बॉल) छह रन
फुल टॉस गेंद और यह इस पारी का सबसे लंबा छक्का है, छप्पर को छूते हुए गेंद मैदान पर लौटी है, डीप मिडविकेट की दिशा में खेला था रोहित ने, और स्टेप आउट भी कर गए थे गेंदबाज़ इसलिए छक्का तो काउंट होगा लेकिन गेंद नहीं
19.2 जनत, रोहित को, छह रन
इस बार भी उसी दिशा में खेला है और उसे दूसरे माले पर पहुंचाया है, बैकऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और रोहित ने खड़े खड़े पुल कर दिया और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित ने अपना सर्वोच्च स्कोर भी बना लिया है
19.3 जनत, रोहित को, 1 रन
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और रोहित ने उसे गाइड किया शॉर्ट थर्ड की तरफ़ और छोर बदल लिया
19.4 जनत, रिंकू को, छह रन
लेग स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से पुल कर दिया है रिंकू ने और बटोर लिए हैं आधे दर्जन रन, 22 के 4 पर स्कोर पर खेल रही इंडियन टीम के लिए किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि आज भारत 200 के स्कोर के आसपास भी पहुंच पाएगा
19.5 जनत, रिंकू को, छह रन
फुल टॉस को उसका अंजाम दिया है रिंकू ने, लेग स्टंप की लाइन में गेंद और उसे काऊ कॉर्नर में पुल कर दिया और भेज दिया 78 मीटर दूर
19.6 जनत, रिंकू को, छह रन
राउंड द विकेट बैकऑफ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में एंगल के साथ और उसे पुल कर दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से रिंकू ने और भेज दिया सीमारेखा के बाहर, छक्के के साथ पारी समाप्त हुई है