मैच (12)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
WI vs AUS (1)
MAX60 (4)
Blast Women League 2 (4)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे लिटन दास

नियमित कप्तान तमीम इक़बाल जांघ की चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो गए हैं

Litton Das took Bangladesh off to a good start, Bangladesh vs India, ICC Men's T20 World Cup 2022, Adelaide, November 2, 2022

लिटन दास ने अभी तक बांग्लादेश की वनडे कप्तानी नहीं की है  •  Associated Press

भारत के ख़िलाफ़ रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए लिटन दास को बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है।
नियमित वनडे कप्तान तमीम इक़बाल हाल ही में जांघ की चोट के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए थे। 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भी उनका खेलना संदिग्ध है। तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं।
लिटन ने वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी नहीं की है पर अप्रैल 2021 में उन्होंने एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया है।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने एक बयान में कहा, "लिटन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने नेतृत्व के गुणों को दिखाया है। उसके पास तेज़ क्रिकेटिंग दिमाग़ है और वह खेल को अच्छी तरह से समझता है।"
पहला वनडे मीरपुर में खेला जाएगा।