ख़ालिद महमूद ने BCB निदेशक के पद से इस्तीफ़ा दिया
पिछले 18 वर्षों के दौरान महमूद ने BCB में कई भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें 11 वर्षों तक उन्होंने बोर्ड निदेशक की भूमिका निभाई
मोहम्मद इसाम
11-Sep-2024
महमूद पिछले 11 सालाों से BCB के बोर्ड निदेशक थे • AFP/Getty Images
ख़ालिद महमूद ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) निदेशक के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। BCB के CEO निज़ामुद्दीन चौधरी ने इस सूचना की पुष्टि की। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूद से पहले BCB बोर्ड निदेशक मंडल में से जलाल यूनुस और नैय्यर रहमान ने भी इस्तीफ़ा दिया था। वहीं अहमद सज्जादुल आलम को बोर्ड निदेशक के पद से पहले ही हटाया जा चुका है।
समझा जाता है कि महमूद ने एक ईमेल के माध्यम से बोर्ड को सूचित किया है। इसके साथ ही उनका BCB निदेशक के रूप में उनके 11 वर्षों के सफर का अंत हो गया।
अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में महमूद BCB के खेल विकास अध्यक्ष और क्रिकेट संचालन उपाध्यक्ष थे। पिछले 18 वर्षों के दौरान महमूद ने BCB में कई भूमिकाएं निभाई हैं।
2006 में खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करने के कुछ महीनों बाद, महमूद बांग्लादेश के टीम प्रबंधक बने। तीन साल बाद उन्हें जैमी सिडन के कार्यकाल के दौरान सहायक कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2013 में वह बोर्ड निदेशक बन गए। हालांकि महमूद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और ढाका प्रीमियर लीग (DPL) टीमों की कोचिंग करना जारी रखा।
वह 2015 में बांग्लादेश के क्रिकेट प्रबंधक के बने, जिसके बाद वे 2016 में तत्कालीन BCB प्रमुख नज़मुल हसन द्वारा चयन समिति का विस्तार करने पर चयनकर्ता भी बने। महमूद 2017 में चंडिका हाथुरसिंघे के जाने के बाद बांग्लादेश के तकनीक़ी निदेशक बने, जो प्रभावी रूप से 2018 की शुरुआत में मुख्य कोच के रूप में भी कार्य कर रहे थे। उनकी कई भूमिकाओं ने हितों के टकराव का एक गंभीर प्रश्न उठाया लेकिन महमूद ने इन भूमिकाओं को जारी रखा।
वह 2019 में श्रीलंका में एक ODI श्रृंखला के लिए बांग्लादेश के अंतरिम कोच भी थे और 2023 विश्व कप तक बांग्लादेश के टीम निदेशक भी थे।
इन भूमिकाओं में महमूद ने बहुत सफलता हासिल की है। उन्हें 2020 में बांग्लादेश के अंडर-19 विश्व कप जीत के वास्तुकारों में से एक के रूप में जाना जाता है। एक कोच के रूप में उन्होंने 2016 में ढाका डायनामाइट्स के साथ BPL जीता और 2023-24 सीज़न सहित अबाहानी लिमिटेड के साथ कई DPL ख़िताब जीते।
महमूद ने 12 टेस्ट और 77 ODI खेले, 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की प्रसिद्ध जीत में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी थे। उन्होंने नौ टेस्ट और 15 ODI में बांग्लादेश का नेतृत्व किया। हालांकि उनके नेतृत्व में उनकी टीम ने कभी कोई मैच नहीं जीता।