मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

पाकिस्तान में तय कार्यक्रम से चार दिन पहले पहुंचेगी बांग्लादेश की टेस्ट टीम

बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उठापठक के बीच PCB ने टीम को लाहौर और रावलपिंडी में ट्रेनिंग के लिए न्यौता दिया था

Mehedi Hasan enjoyed a fantastic first day in Test cricket, Bangladesh v England, 1st Test, Chittagong, 1st day, October 20, 2016

21 अगस्‍त से बांग्‍लादेश को खेलना है पहला टेस्‍ट  •  AFP

बांग्लादेश की टीम तय कार्यक्रम से चार दिन पहले 13 अगस्त को लाहौर पहुंचेगी। दोनों टीमों को दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टीम तीन दिन लाहौर के गद्दाफ़ी स्‍टेडियम में अभ्‍यास करेगी और फिर 21 अगस्‍त से होने वाले पहले टेस्ट के लिए रावलपिंडी रवाना होगी।
बांग्‍लादेश में चल रही राजनीतिक उठापठक के बीच खिलाड़‍ियों की तैयारियों पर खलल पड़ा है। विदेशी कोचिंग स्‍टाफ़ भी पिछले सप्‍ताह ढाका में खिलाड़‍ियों के साथ नहीं जुड़ पाया था। BCB अभी कोचिंग स्‍टाफ़ के संपर्क में हैं।
टीम के पाकिस्‍तान जाने की तिथि PCB के BCB को ट्रेनिंग का न्‍यौता देने के बाद आया है।
PCB चीफ़ ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, "खेल जीतने या हारने के बारे में नहीं है। मुझे विश्‍वास है कि लाहौर में अधिक ट्रेनिंग सत्र मिलने से खिलाड़‍ियों को अपने कौशल और टैलेंट को दिखाने का अवसर मिलेगा।"
बांग्‍लादेश के खिलाड़ी व्‍यक्तिगत तौर पर पिछले तीन दिन से शेर-ए-बांग्‍ला स्टेडियम में कोच शोहेल इस्‍लाम के अंडर में कोचिंग ले रहे हैं।
बांग्‍लादेश के टेस्‍ट क्रिकेटरों का चटगांव में ट्रेनिंग कैंप था लेकिन सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वजह से यह टल गया। हालांकि शेर-ए-बांग्ला स्‍टेडियम की सीमाओं में भी राजनीतिक रैलियां निकलती दिखी हैं।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।