पर्थ में भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज हुए कई ख़राब रिकॉर्ड्स
पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कमिंस का शिकार बने, इससे पहले उन्होंने 11 पारियों में बिना आउट हुए कमिंस का सामना किया था
संपत बंडारूपल्ली
22-Nov-2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 150 रन बनाए। इस क्रम में भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हुए, जिसे वह जल्द ही भूलना चाहेंगे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ऋषभ पंत ने एक शानदार कीर्तिमान भी बनाया है। आइए देखते हैं कि पर्थ टेस्ट में पहले दिन कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
150 - पर्थ में भारत ने पहली पारी में कुल 150 रन बनाए। टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर यह पहली पारी में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2000 में सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत 150 रन पर ऑलआउट हुआ था। भारत का ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी में सबसे कम स्कोर 1947 में ब्रिस्बेन में 58 रन था, जब उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की थी।
3 - यह तीसरी घटना है, जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किसी टीम ने 200 से कम रन बनाए हैं। इंग्लैंड 1958 में 134 और 2021 में 147 रन पर, जबकि श्रीलंका 2019 में डे-नाइट टेस्ट में 144 रन पर ऑलआउट हुआ था।
5 - 2024 में भारत पांच पर 150 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुआ है। केवल दो बार ऐसा हुआ है जब भारत एक कैलेंडर वर्ष में 160 से कम स्कोर पर इससे अधिक बार आउट हुआ हो। 1952 और 1959 में भारत छह बार 160 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुआ था।
661 - ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट में ऋषभ पंत के कुल 661 रन बनाए हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर किसी भी विदेशी विकेटकीपर के द्वारा सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने एलन नॉट के 643 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 13 पारियों में बल्लेबाज़ी की है और हर बार कम से कम 23 रन बनाए हैं।
18 - 2024 में 18 भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस सूची में देवदत्त पड़िक्कल का नाम सबसे नया है। यह किसी भी कैलेंडर वर्ष में भारतीय बल्लेबाज़ों के सबसे ज़्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। 1983 और 2008 में 17 बल्लेबाज़ों ने शून्य का स्कोर बनाया था।
7 - टेस्ट डेब्यू पर भारत के लिए 8वें या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए सात बल्लेबाज़ों ने सबसे ज़्यादा स्कोर बनाया है। इस सूची में अब नितीश कुमार रेड्डी का नाम भी शामिल है। पिछले 70 वर्षों में केवल दो खिलाड़ियों ने ऐसा किया - स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और बलविंदर संधू ने 1983 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था।
26 - भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन 26 बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं। अब केएल राहुल भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पर्थ में यह उपलब्धि हासिल की। उनका मौजूदा बल्लेबाज़ी औसत 33.78 है, जो इन 26 खिलाड़ियों में तीसरा सबसे कम है। उनसे कम औसत रविचंद्रन अश्विन (25.92) और कपिल देव (31.05) का है।
505 - मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन ने 31 टेस्ट मैचों में एकसाथ कुल 505 विकेट लिए हैं। ये अब टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले पहले चौकड़ी बन गए हैं।इसमें कमिंस के 132 विकेट सबसे ज़्यादा हैं, जबकि हेजलवुड, स्टार्क और लायन के क्रमशः 126, 125 और 122 विकेट हैं। (केवल 100+ टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को इस चौकड़ी में शामिल किया गया है।)
1 - कमिंस ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पंत को आउट किया। पंत ने अब तक 12 पारियों में कमिंस का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 168 गेंदों पर 104 रन बनाए हैं। इसमें 10 चौके और एक सिक्सर शामिल है।