ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का पूरा कार्यक्रम जारी, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 23 फ़रवरी को
भारत का पहला मुक़बला 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ है
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Dec-2024
भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 23 फ़रवरी को दुबई में खेला जाएगा • ICC/Getty Images
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी के कार्यक्रम के अनुसार भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दुबई में है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फ़रवरी को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट 19 फ़रवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे।
मंगलवार को ICC द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किए गए शेड्यूल में यह स्पष्ट किया गया है कि "पहला सेमीफ़ाइनल भारत खेलेगा (यदि वह क्वालीफ़ाई करता है)" और यह मुक़ाबला दुबई में आयोजित होगा। इसी तरह "दूसरा सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान खेलेगा, यदि वह क्वालीफ़ाई करता है।" फाइनल के लिए लाहौर को मेज़बान शहर के रूप में चुना गया है, लेकिन "यदि भारत फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करता है तो यह मुक़ाबला दुबई में आयोजित होगा।" ICC के बयान के अनुसार सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे भी रखा गया है।
भारत का दूसरा मैच 23 फ़रवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है और यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान जैसी मज़बूत टीमें शामिल हैं। ग्रुप चरण में भारत का आख़िरी मुक़ाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में खेला जाएगा। सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।
#ChampionsTrophy2025 का शेड्यूल
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) December 24, 2024
भारत का पहला 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़#INDvBAN #INDvPAK #CT2025 pic.twitter.com/Bm5g7i5FdB
अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है, तो उनका मुक़ाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फ़ाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अगर भारत फ़ाइनल में जगह बनाता है, तो फ़ाइनल भी दुबई के इसी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
भारत के मैचों को दुबई में आयोजित कराने का फै़सला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री तथा अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शेख़ नाहयान अल मुबारक़ के बीच पाकिस्तान में हुई बैठक के बाद लिया गया।
PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा, "हम इस बात से प्रसन्न हैं कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों पर आधारित एक समझौता हुआ है, जो हमारे खेल में सहयोग और साझेदारी की भावना को प्रदर्शित करता है।
"हम ICC के उन सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें एक ऐसा समाधान प्राप्त करने में मदद की, जो सभी के लिए लाभदायक है। उनके प्रयास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हितों को बढ़ावा देने में अमूल्य रहे हैं।"