भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मेट्रो बैंक कप में अपने डेब्यू पर पांच विकेट झटककर नॉर्थैंप्टनशायर को केंट के ख़िलाफ़ नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। केंट चहल की पूर्व काउंटी टीम भी है।
चहल के नॉर्थैंप्टनशायर से जुड़ने की घोषणा इस मैच के शुरू होने से एक घंटे पहले ही की गई थी। 10 ओवर के अपने स्पेल में चहल ने मात्र 14 रन दिए और केंट की पूरी टीम 35.1 ओवर में 82 के स्कोर पर सिमट गई। चहल ने 2023 में केंट के लिए दो लाल गेंद मैचों में नौ विकेट चटकाए थे।
नॉर्थैंप्टनशायर ने अपने बयान में कहा था, "34 वर्षीय चहल बुधवार को केंटरबरी जाने के लिए दल के साथ होंगे। इसके बाद वह नॉर्थैंप्टनशायर के लाल गेंद अभियान का भी हिस्सा होंगे।"
चहल हाल ही में हुए T20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ विश्व कप खेलने गई थी, लिहाज़ा चहल को एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। हालांकि काउंटी के अनुभव ज़रिए चहल निश्चित तौर पर भारतीय टीम में अपनी वापसी की संभावनाओं को बल देना चाहेंगे।
चहल अप्रैल 2024 में IPL इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बने थे। चहल ने भारत के लिए अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज़ (T20I) के ख़िलाफ़ खेला था। जबकि उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच जनवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था।