मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

नक़वी : चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पर कोई भी निर्णय 'बराबरी के आधार पर' होना चाहिए

PCB अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे पैसों के लिए अपने अधिकार नहीं बेचेंगे

Shaheen Afridi dismissed Rohit Sharma in his second spell, India vs Pakistan, Men's World Cup 2023, Ahmedabad, October 14, 2023

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत की 2023 विश्व कप के दौरान यात्रा की थी  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक बार फिर ज़ोर देकर दुहराया है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पर कोई भी निर्णय 'बराबरी के आधार पर' होना चाहिए।
ICC इस संबंध में 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पर वोटिंग भी हो सकता है। नक़वी ने बताया कि वह ख़ुद लगातार ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कली के संपर्क में हैं, जबकि उनकी PCB की टीम लगातार ICC के संपर्क में है।
नक़वी ने कहा, "हमारा रूख़ बहुत स्पष्ट है। हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो भी सबसे अच्छा हो सकता है, करेंगे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि हम पाकिस्तान में खेलने जाए और वे यहां नहीं खेलें। हमने ICC से स्पष्ट कहा है कि जो भी हो, समानता के आधार पर हो।"
इससे पहले भी नक़वी ने कहा था कि उन्हें हाइब्रिड मॉडल अस्वीकार्य है। उन्होंने तब भारत से लिखित में आपत्ति भी मांगी थी। नक़वी ने बताया कि उन्हें अभी भारत से लिखित में कोई आपत्ति नहीं प्राप्त हुई है। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के लगातार हो रहे सवालों पर उन्होंने इस बार घूमा के जवाब दिया।
उन्होंने कहा, "हम निश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ हासिल हो। यह संभव नहीं है कि हम भारत जाएं और वे यहां नहीं आएं।"
भारत को 2025 में महिला वनडे विश्व कप जबकि 2026 में श्रीलंका के साथ T20 विश्व कप की सह मेज़बानी करनी है। नक़वी का इशारा इस ओर भी था।
नक़वी ने यह भी बताया कि ICC मीटिंग में हुए किसी भी निर्णय को PCB पाकिस्तान सरकार के पास अनुमोदन के लिए ले जाएगी। उन्होंने वर्तमान BCCI सचिव और रविवार से ICC अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे जय शाह से भी एक गुजारिश की।
उन्होंने कहा, "जय शाह दिसंबर में पदभार संभालने जा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ICC में पहुंचने के बाद वह ICC का सोचेंगे। जब कोई भी ऐसे पद पर पहुंचता है तो उन्हें सिर्फ़ संगठन के भलाई के बारे में सोचना चाहिए।"
नक़वी ने यह भी ज़ोर देकर कहा, "मैं वादा करता हूं कि सिर्फ़ पैसों के लिए हम अपनी मेज़बानी अधिकार नहीं जाने देंगे, हम अपने अधिकार नहीं बेचेंगे। मामला पैसे का है ही नहीं और ऐसा कभी नहीं होगा। हम पाकिस्तान के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करेंगे।"

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं. @Danny61000