सुनील जोशी: मानसिकता में बदलाव और निरंतरता से चमक रहे हैं बराड़
बराड़ ने की है इस सीज़न पहले दो मैचों में काफ़ी प्रभावशाली गेंदबाज़ी
नीरज पाण्डेय
30-Mar-2024
हरप्रीत बराड़ ने इस सीज़न की है शानदार शुरूआत • BCCI
IPL 2024 के अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है और वे इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले सीज़न में इकाना स्टेडियम की पिच ने गेंदबाज़ों की मदद के लिए काफ़ी ध्यान आकर्षित किया था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 148 रहा था। पंजाब के स्पिन गेंदबाज़ी कोच सुनील जोशी ने बताया कि वे आगामी मुकाबले में अपनी गेंदबाज़ी इकाई को इस सतह का पूरा फायदा उठाने के लिए कैसे तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह टी20 है और कभी भी कुछ भी हो सकता है। विचार यह है कि अपनी गलतियों को कम से कम करें, सकारात्मक चीजों की तलाश करें और दबाव बनाए रखें। एक गेंदबाज़ी कोच के रूप में, मैं गेंदबाज़ों को हर गेंद पर दबाव बनाए रखने के लिए कह सकता हूं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज़ छक्का लगाने का प्रयास करता है या नहीं। हम जो नियंत्रित कर सकते हैं वह यह है कि हम सभी 24 अच्छी गेंदें फेंकें।"
जोशी ने कहा, "इकाना पिच के बारे में बात करते हुए मैं कह सकता हूं कि इस सतह पर बाउंस और डायमेंशन कैसे काम करते हैं। इसलिए मेरा काम खिलाड़ियों को यह बताना है कि कौन सी अच्छी जगह है जिसे टारगेट करते हुए हम पिच से अधिकतम लाभ उठाने के लिए गेंदबाज़ी कर सकते हैं।"
बराड़ ने बदली है मानसिकता- जोशी
पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ ने इस सीज़न अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हरप्रीत बराड़ की भी प्रशंसा की। बराड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ पंजाब के पहले मैच में 1/14 के आंकड़े दर्ज किए और उसके बाद RCB के ख़िलाफ़ 2/13 के आंकड़े दर्ज किए। बराड़ की गेंदबाज़ी में सीज़न दर सीज़न काफ़ी बदलाव आया है।
2019 में डेब्यू करने वाले बराड़ को पहले दो सीज़न में मिलाकर केवल तीन मैच खेलने का मौक़ा मिला था। हालांकि, 2021 में उन्होंने सात मैचों में पांच विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी 6.04 की रही थी। 2022 में वह पांच मैच में चार विकेट ले सके, लेकिन इस बार उनकी इकॉनमी नौ से ऊपर की रही थी। पिछले सीज़न बराड़ ने सर्वाधिक 13 मैच खेलते हुए 8.02 की इकॉनमी से नौ विकेट चटकाए थे।
जोशी ने कहा, "हरप्रीत पिछले कुछ सालों से टी20 में, आईपीएल में और विजय हजारे ट्रॉफी सहित घरेलू सर्किट में भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उनकी मानसिकता विकेट लेने वाले गेंदबाज़ की बन गई है और यही बड़ा अंतर है। उन्होंने अपनी निरंतरता में सुधार किया है और वे विविधताओं पर भी काम कर रहे हैं जो एक स्पिनर के लिए महत्वपूर्ण हैं।"
हर्षल पर कायम है पंजाब का भरोसा
डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचान बना चुके हर्षल पटेल पिछले सीज़न से ही फ़ीके दिख रहे हैं। 2023 में 13 मैचों में 9.66 की इकॉनमी से केवल 14 विकेट लेने वाले हर्षल को पंजाब ने काफ़ी महंगी कीमत में खरीदा है। सीज़न के पहले दो मैच में हर्षल ने तीन विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 11.50 की रही है। हालांकि, जोशी को इससे कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा, "जब आप विकेट लेने जाते हैं तो आपको भी पता होता है कि बल्लेबाज़ भी चांस लेगा और उन्हें वह छूट दी गई है। हालांकि, अभी तो सीज़न शुरू हुआ है तो अभी किसी परिणाम पर आना जल्दबाज़ी होगी। हर्षल अपनी इकॉनमी को सुधारने पर काम कर रहे हैं और वह डेथ ओवर्स में हमारे प्रमुख गेंदबाज़ हैं।"