मैच (27)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (1)
WI v ENG (1)
IND v ENG (W-A) (1)
हज़ारे ट्रॉफ़ी (18)
लेजेंड्स लीग (1)
Abu Dhabi T10 (3)
SA (W) v BAN (W) (1)
NZ v PAK (W) (1)
फ़ीचर्स

आंकड़ों में टेस्ट : प्रभात जयसूर्या का ड्रीम डेब्यू और चांदीमल की रिकॉर्ड पारी

यह श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी के अंतर से पहली टेस्ट जीत है

शतक बनाने के बाद दिनेश चांदीमल  •  Getty Images

शतक बनाने के बाद दिनेश चांदीमल  •  Getty Images

1 यह श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी के अंतर से पहली टेस्ट जीत है। नवंबर, 2016 में साउथ अफ़्रीका से हारने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया की पारी के अंतर से पहली हार है।
2 पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2013 में पारी के अंतर से एशिया में हारा था। तब भारत ने हैदराबाद टेस्ट में उन्हें पारी और 135 रनों से मात दी थी।
12/177 प्रभात जयसूर्या ने अपने डेब्यू मैच में 12 विकेट लिए, जो कि किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ के लिए डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठऔर ओवरऑल चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
2 20वीं शताब्दी की शुरूआत से सिर्फ़ दो गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डेब्यू मैच में 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के केन फ़र्न्स ने 1934 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में यह कारनामा किया था।
6/59 जयसूर्या ने दूसरी पारी में 6/59 के आंकड़े पेश किए जो कि अब डेब्यू मैच में किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने प्रवीण जयविक्रमा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 92 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
206* दिनेश चांदीमल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा के 192 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो संगाकारा ने 2007 के होबार्ट टेस्ट में 192 रन बनाए थे।
17 गॉल टेस्ट में लगातार 17 टेस्ट मैचों से परिणाम निकला है, जो कि 2014 से शुरू हुआ था। सिर्फ़ दो क्रिकेट ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (1882-1947, लगातार 37 मैच) और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (1882-1937, लगातार 31 मैच) में इससे अधिक लगातार मैचों का परिणाम निकला है।
554 श्रीलंका ने पहली पारी में 554 रन बनाए जो कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले कोलंबो, 1992 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 547 रन बनाए थे।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं