फ़्रैक्चर हाथ की वजह से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ से बाहर कोनोली
पर्थ वनडे में लगी चोट, ऑलराउंडर की जगह कौन खेलेगा इसकी घोषणा आने वाले दिनों में
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Nov-2024
पर्थ वनडे के दौरान बायें हाथ में लगी थी कोनोली को चोट • AFP/Getty Images
ऑलराउंडर कूपर कोनोली बायें हाथ में फ़्रैक्चर होने की वजह से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ से बाहर हो गए हैं उन्हें यह चोट पर्थ वनडे में मोहम्मद हसनैन की गेंद पर लगी।
कोनोली को यह चोट 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगी जब वह पुल करने गए लेकिन गेंद उनके ग्लव्स में जा लगी। उन्होंने एक गेंद और खेली, लेकिन इसके बाद उन्हें दर्द अधिक होने लगा। फ़ीजियो के साथ बातचीत के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और फिर स्कैन में उनकी चोट का खु़लासा हुआ।
खेल के बाद CA के प्रवक्ता ने उनके बायें हाथ में फ़्रैक्चर की पुष्टि की। वह सोमवार को पर्थ में एक स्पेशलिस्ट से मिलेंगे। T20I सीरीज़ में उनकी जगह किसे लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्द होगी।
15 दिसंबर से शुरू हो रहे BBL को देखते हुए पर्थ स्कॉचर्स की भी कोनोली की रिकवरी पर नज़र रहेगी। कोनोली की चोट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के लिए भी झटका है क्योंकि वे T20 विश्व कप 2026 से पहले कोनोली को अनुभव दिलाना चाहते थे। स्कॉचर्स के लिए उन्होंने फ़ीनिशिंग कौशल दिखाया है जबकि बायें हाथ से वह स्पिन भी कर सकते हैं।
कोनोली ने सितंबर में यूके के दौरे पर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो T20 खेले थे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी नहीं की और पांच ओवर किए जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
मैकके में हुए पहले अनाधिकृत टेस्ट में वह इंडिया ए के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेले थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 37 रन बनाए थे।