मैच (8)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

डैरेन सैमी बने वेस्टइंडीज़ के सभी प्रारूपों के कोच

वेस्टइंडीज़ के सीमित ओवर कोच अप्रैल 2025 में संभालेंगे टेस्ट टीम की भी कमान

Daren Sammy oversees West Indies' practice session, North Sound, December 2, 2023

मई 2023 में सैमी को सीमित ओवर फ़ॉर्मैट का कोच नियुक्त किया गया था  •  Getty Images

वेस्टइंडीज़ के सीमित ओवर कोच डैरेन सैमी को अब टेस्ट टीम का भी कोच नियुक्त किया गया है। वह अप्रैल 2025 में वर्तमान टेस्ट कोच आंद्रे कोले की जगह लेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज़ (CWI) के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने यह घोषणा की।
इस पर प्रतिक्रिया देते हिए सैमी ने कहा, "किसी भी फ़ॉर्मैट में, किसी भी पद पर वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा से सम्मान की बात है। हालांकि इस ख़बर की कल्पना मैंने भी नहीं की थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोच बनूंगा, लेकिन जिस तरह से अभी तक चीज़ें गई हैं, उससे मुझे इस काम से प्यार हो गया है। मैं अपनी नई भूमिका, नई यात्रा के लिए भी उत्साहित हूं।"
सैमी के कोचिंग कार्यकाल में मई 2023 से वेस्टइंडीज़ ने 28 में से 15 वनडे जीते हैं। उन्होंने इस दौरान सात में से चार द्विपक्षीय सीरीज़ जीते हैं। वहीं T20I की बात करें तो टीम ने भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चार घरेलू सीरीज़ जीता है। ओवरऑल उन्होंने इस दौरान 35 में से 20 T20I जीते हैं।
वहीं टेस्ट मैचों में मई 2023 से वेस्टइंडीज़ ने सात मैच हारे,, जबकि दो जीते व दो ड्रॉ किए हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई सीरीज़ जीत नहीं मिली है और फ़िलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं।