मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

भारत के सबसे बुज़ुर्ग टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 की उम्र में निधन

पूर्व भारतीय कप्‍तान और बड़ौदा के दिग्‍गज उम्र संबंधी बीमारी से परेशान थे

Datta Gaekwad shops for shoes in London, April 20, 1959

लंदन दौरे पर दत्‍ता गायकवाड़  •  PA Photos

पूर्व भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान और भारत के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी दत्ताजीराव गायकवाड़ का मंगलवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। पीटीआई के मुताबिक उम्र संबंधी बीमारी की वजह से उनका मंगलवार को बड़ौदा के अस्‍पताल में निधन हुआ।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के पिता ने 1952 और 1961 के बीच 11 टेस्‍ट खेले थे और 1959 में इंग्‍लैंड के दौरे पर कप्‍तान थे। दायें हाथ के बल्‍लेबाज़ ने 18.42 की औसत से 350 रन बनाए और 1959 में नई दिल्‍ली में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 52 रन का सर्वाधिक स्‍कोर बनाया।
गायकवाड़ को उनके डिफ़ेंस और ड्राइव के लिए जाना जाता था लेकिन वह एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे। उन्‍होंने अपना डेब्‍यू विजय हज़ारे की कप्तानी में 1952 में भारत के इंग्‍लैंड दौरे पर लीड्स में किया था। यह आज़ादी के बाद भारत का पहला इंग्‍लैंड का दौरा था। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत ओपनर के तौर पर की लेकिन बाद में मध्‍य क्रम में बल्‍लेबाज़ी करने लगे और 10 साल तक अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला। गायकवाड़ ने अपना आख़‍िरी मैच 1961 में घर में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ खेला था।
रणजी ट्रॉफ़ी में वह बड़ौदा के स्‍तंभ थे, जहां वह 1947 से 1961 तक खेले। उन्‍होंने अपने सभी प्रथम श्रेणी मैचों में 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए जिसमें 17 शतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 249 था जो उन्‍होंने 1959-60 में महाराष्‍ट्र के ख़‍िलाफ़ बनाया था। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर में तीन में से एक दोहरा शतक था। उनकी कप्‍तानी में बड़ौदा ने 1957-58 रणजी ट्रॉफ़ी भी सर्विसेज़ को हराकर जीता था।
2016 में पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज़ दीपक शोधन की 87 साल की उम्र में निधन के बाद गायकवाड़ देश के सबसे बुज़ुर्ग क्रिकेटर बने थे। अब भारत के सबसे बुज़ुर्ग क्रिकेटर मद्रास के चिंगलेपुत गोपीनाथ हैं, जो 93 साल और 349 दिन के हैं।