मैच (5)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

डीविलियर्स : वनडे में सफल होने के लिए सूर्यकुमार को अपना माइंडसेट बदलना होगा

सूर्यकुमार को भारत की 15-सदस्यीय विश्व कप दल में जगह मिली है, लेकिन उनका वनडे फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है

Suryakumar Yadav gets down for the sweep, India vs New Zealand, 2nd T20I, Lucknow, January 29, 2023

वनडे में सूर्यकुमार का औसत सिर्फ़ 25 का है  •  Associated Press

साउथ अफ़्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स का मानना है कि विश्व के नंबर एक टी20आई बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को अपने माइंडसेट में थोड़ा सा परिवर्तन करना होगा, तभी वह वनडे में सफल हो सकते हैं।
सूर्यकुमार को भारत की 15-सदस्यीय विश्व कप दल में जगह मिली है, लेकिन उनका वनडे फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। 24 पारियों में उनका औसत सिर्फ़ 24.33 का है और वह इस दौरान सिर्फ़ दो अर्धशतक ही बना पाए हैं। सूर्यकुमार ने ख़ुद स्वीकार किया है कि उनका वनडे रिकॉर्ड बहुत 'ख़राब' है।
डीविलियर्स ने कहा, "मैं सूर्या का बहुत बड़ा फ़ैन हूं। वह उसी तरह से खेलते हैं, जैसा मैं खेलता हूं लेकिन वनडे में उन्हें अब भी अपनी छाप छोड़नी है। अगर वह अपने माइंडसेट में छोटा सा भी परिवर्तन करते हैं तो वह वनडे में भी सफल हो सकते हैं क्योंकि उनके पास हर तरह की क़ाबिलियत है। "
उन्होंने आगे कहा, "यह राहत की बात है कि सूर्या को विश्व कप दल में जगह मिली है और मैं इसको लेकर बहुत ख़ुश हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें विश्व कप में एकादश में भी खेलने का मौक़ा मिलेगा। भारतीय दल के संतुलन को देखते हुए यह तो निश्चित है कि वह शुरुआती एकादश में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन विश्व कप एक लंबा टूर्नामेंट है और देखते हैं कि क्या होता है।"