PSL 2024 के शुरू होने से ही पहले कराची किंग्स को दोहरे झटके लगे हैं, जहां उनके दो विदेशी खिलाड़ी सीमित समय तक ही सेवाएं दे पाएंगे। साउथ अफ़्रीका के कलाई के स्पिनर
तबरेज़ शम्सी सीज़न के दूसरे हाफ़ में नहीं खेलेंगे तो वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर
जेमी ओवरटन पूरे सीज़न नहीं खेल पाएंगे।
ESPNcricinfo को पता चला है कि क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने घरेलू सीज़न को देखते हुए केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने पर रोक लगा दी है। साउथ अफ़्रीका की सफे़द गेंद सेटअप का अहम हिस्सा शम्सी को बोर्ड ने 9 मार्च से शुरू होने रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए बोला है, जिस कारण वह 6 मार्च को स्वदेश लौट जाएंगे।
शम्सी के किंग्स के पहले छह मैचों में खेलने की संभावना है, जहां पहला मुक़ाबला रविवार को मुल्तान सुल्तांस से होगा, लेकिन इसके बाद वह उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। यह उनके लिए बड़ा झटका है क्योंकि किंग्स मोहम्मद नवाज़, अराफ़ात मिन्हास और शोएब मलिक के साथ शम्सी को एक मुख्य स्पिनर के तौर पर देख रहे थे।
साउथ अफ़्रीका की लगाई गई यह पाबंदी
रासी वान दर दुसें के लिए भी है जो लाहौर क़लंदर्स का हिस्सा हैं, उन्हें भी 6 मार्च को शम्सी के साथ लौटना होगा और सीज़न का दूसरा हाफ़ नहीं खेल पाएंगे।
इस बीच, ओवरटन को उनकी काउंटी सरी ने पीएसएल से बाहर कर दिया है, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी एनओसी वापस ले ली है कि वह 5 अप्रैल को काउंटी चैंपियनशिप सीज़न की शुरुआत के लिए फ़िट और तरोताज़ा रहें। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स और गल्फ़ जायंट्स के लिए टी20 क्रिकेट खेले और उन्हें ILT20 के दौरान कंधे में हल्की चोट लगी थी, जिससे सरी चाहता है कि वह आराम करें।
सरी के फ़ैसले का मतलब है कि ओवरटन इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के मौक़े को भी गंवा देंगे, क्योंकि हाल ही में उन्होंने इस छोटे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां वह पिछले सीज़न द हंड्रेड में MVP बने थे। वह सीमित ओवर क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं और जून 2022 में केवल एक टेस्ट खेल पाए थे।
इन सभी की वजह से इस साल PSL में विदेशी खिलाड़ियों के पूल में भी कमी आएगी। पिछले महीने लाहौर क़लंदर्स के
राशिद ख़ान ने भी कमर की चोट की वजह से नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह अप्रैल में IPL के लिए फ़िट रहना चाहते थे।
रविवार को
रीस टॉप्ली की भी NOC वापस ले ली क्योंकि SA20 के दौरान उनको क्रैंप आया था।
PSL की शुरुआत 17 फ़रवरी से लाहौर में होगी और फ़ाइनल 18 मार्च को कराची में खेला जाएगा।
दान्याल रसूल ESPNcricinfo में पाकिस्तान के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।