मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ब्रैथवेट : हमें बेहतर बल्लेबाज़ी करने की ज़रूरत है

स्टोक्स ने बताया कि इंग्लैंड को एंडरसन और ब्रॉड के दौर से निकलने के लिए क्या करना होगा

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से पहले कहा कि उनकी टीम को बेहतर बल्लेबाज़ी करने की ज़रूरत है। जबकि मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के दौर से बाहर निकलने के लिए क्या करना होगा।
ब्रैथवेट ने कहा, "यह बहुत सरल है कि हमें क्या करना है। हमें बेहतर बल्लेबाज़ी करनी है। ज़ाहिर तौर पर हमें इसका समाधान ढूंढना है और हमने आपस में चर्चा भी की है कि एक टीम के तौर पर हम कैसे बेहतर कर सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि गेंदबाज़ी के दौरान इंग्लैंड ने 50-60 रन अधिक बनाए लेकिन 10 विकेट निकालना हमारे लिए एक सकारात्मक पहलू रहा। हां, बल्ले के साथ हमें रन बनाने की ज़रूरत है।"
पहले मैच में मेहमान टीम 121 और 136 रन ही बना पाई और इसके चलते उन्हें पारी की हार का सामना करना पड़ा। ब्रैथवेट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके बल्लेबाज़ अगले मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर ना सिर्फ़ आक्रमण करेंगे बल्कि लंबी पारी भी खेलेंगे। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ी क्रम युवा खिलाड़ियों की भरमार है जिन्हें परिस्थितियों में खेलने का अनुभव नहीं है। हालांकि ख़ुद ब्रैथवेट का ही फ़ॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है और पिछले आठ टेस्ट मैच में वह सिर्फ़ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं और इस दौरान उनकी औसत सिर्फ़ 15.13 रही है।
एक तरफ़ जहां मेहमान टीम के कप्तान को अपने बल्लेबाज़ों से उम्मीद है तो वहीं दूसरी तरफ़ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम को एंडरसन और ब्रॉड के दौर से बाहर निकलना होगा।
स्टोक्स ने कहा, "आप दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ से जाकर पूछिए वो आपको यही कहेगा कि गति एक ऐसी चीज़ है जो उसे नए प्रयोग करने पर मजबूर करती है। गति आपको अलग तरह से सोचने का विकल्प देती है। लेकिन इसके साथ ही आपके पास गति के साथ स्किल भी रहनी चाहिए और गस (एटकिंसन) ने पिछले सप्ताह कुछ ऐसा ही कर दिखाया। उनमें और मार्क वुड में स्किल के स्तर पर किसी तरह की कमी नहीं है। तेज़ गेंदबाज़ी में नियंत्रण एक ऐसा पहलू है जो हर किसी गेंदबाज़ के साथ नहीं होता।
स्टोक्स ने कहा, "जिमी ने हमेशा नई गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उनके जाने से जो रिक्त स्थान पनपा है उसे भरने की ज़िम्मेदारी और बोझ अब गस और वोक्स के ऊपर है।"