अनकैप्ड फ़रज़ाना और 15 वर्षीय निशिता को मिली बांग्लादेश की वनडे टीम में जगह
शमिमा सुल्ताना को जगह नहीं दी गई है
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Mar-2024
पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम • BCB
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए अनकैप्ड विकेटकीपर फ़रज़ाना हक़ को बांग्लादेश के दल में जगह दी गई है। जबकि पिछले साल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो वनडे मैच खेल चुकीं 15 वर्षीय निशिता अख़्तर निशी को भी टीम में चुना गया है।
शमिमा सुल्ताना को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि साउथ अफ़्रीका दौरे पर दल का हिस्सा रहीं लता मंडल और शोरिफ़ा खातून को रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है, वहीं फ़रिहा तृष्णा भी रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।
सभी तीनों मैच मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह श्रृंखला ICC विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है जिसकी अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज़ है।
पिछली तीन वनडे श्रृंखलाओं में बांग्लादेश को भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत हासिल हुई थी। भारत के ख़िलाफ़ पिछले साल जुलाई में खेली गई वनडे श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। टाई हुए मैच का नतीजा सुपर ओवर के आधार पर इसलिए नहीं निकल पाया था क्योंकि खेल के लिए निर्धारित समयसीमा समाप्त हो चुकी थी।
बांग्लादेश का दल : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर (उपकप्तान), फ़रगाना हक़, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, सुल्ताना खातून, फ़हीमा खातून, मारूफ़ा अख़्तर, दिशा बिस्वास, सुमैया अख़्तर, निशिता अख़्तर निशी, फ़रज़ाना हक़, राबिया ख़ान