मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई के आरोपों से बरी हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट मैक्गिल

मैक्गिल को 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के कोकीन सौदे में बरी किया गया है, हालांकि उन्हें कमतर आरोप में दोषी पाया गया है

AAP
13-Mar-2025
Stuart MacGill at an event commemorating Shane Warne, Sydney, March 30, 2022

Stuart MacGill ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट खेले  •  Matt King/Getty Images

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट मैक्गिल को यह पता था कि वह एक कोकीन सौदे में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि उनके रेस्तरां में यह लेनदेन एक बड़े स्तर पर हो रही है।
यह फ़ैसला सिडनी की ज़िला अदालत का है जिसने गुरुवार को पूर्व लेगस्पिनर को अप्रैल 2021 में बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाई में हिस्सा लेने के आरोपों से बरी कर दिया। जूरी ने पाया कि पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के नियमित तौर पर ड्रग डीलर और उनके बहनोई मैरिनो सोतिरोपोलोस के बीच 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के एक किलोग्राम कोकीन का अवैध रूप से लेनदेन हुआ था।
सिडनी के उत्तरी तट पर स्थित अपने रेस्तरां में क्रिकेटर ने इस बैठक की योजना बनाई लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें इस डील के बारे में कोई जानकारी थी। हालांकि दूसरे पक्ष ने यह दलील दी कि बिना मैक्गिल की संलिप्तता के इतना बड़ा सौदा होना संभव ही नहीं है।
हालांकि जूरी ने मैक्गिल के एक किलोग्राम के कोकिन सौदे की जानकारी होने के दावे को ख़ारिज कर दिया लेकिन उन्हें कम स्तर के आरोप का दोषी पाया।
मैक्गिल का 42 टेस्ट मैच वालों करियर शेन वॉर्न के दौर में आया था, उन्होंने जूरी के फ़ैसले के दौरान किसी तरह की भावुकता का परिचय नहीं दिया। मैक्गिल की सज़ा पर सुनवाई आठ सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है।