पूर्व इंग्लैंड कप्तान टेड डेक्सटर का निधन
86-वर्षीय डेक्सटर एक आकर्षक ऑलराउंडर के अलावा चयनकर्ता, पत्रकार, पायलट और उपन्यासकार भी थे

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1956 और 1968 के बीच डेक्सटर ने 21000 से ज़्यादा रन बनाए और 419 विकेट लिए। • Getty Images
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है।