मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े - क्या यह इंग्लैंड का अब तक का सबसे ख़राब विश्व कप अभियान है?

शमी के चार विकेट और रोहित शर्मा के अर्धशतक सहित भारत इंग्लैंड मुक़ाबले से जुडे़ कुछ रोचक आंकड़े

4 - पुरुष विश्व कप इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड लगातार चार मैच हारा है। यह पहला विश्व कप भी है जिसमें इंग्लैंड को पांच मैचों में हार मिली है। इससे पहले वह 1996, 2007 और 2015 विश्व कप में चार मैच हारे थे।
230 - 230 का टोटल तीसरे सबसे कम टोटल है जिसे इंग्लैंड वर्ल्ड कप में चेज़ करने में असफल रहा है। 1992 में उन्हें ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 135 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ रनों से हार मिली थी। जबकि 1999 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वह 226 रनों का पीछा करते हुए 104 रनों से हारे थे।
230 - यह टोटल वनडे क्रिकेट में 2015 के बाद का सबसे न्यूनतम लक्ष्य है जिसे इंग्लैंड हासिल कर पाने में असफल रहा। इससे पहले इंग्लैंड 2019 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 233 के टोटल को चेज़ नहीं कर पाया था।
6 - शमी ने वर्ल्ड कप की 13 पारियों में छह बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं जो कि किसी भी गेंदबाज़ द्वारा संयुक्त तौर पर सर्वाधिक हैं। मिचेल स्टार्क ने 24 पारियों में छह बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
6 - इंग्लैंड के कुल छह बल्लेबाज़ बोल्ड हुए। पुरुष विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ़ छठी बार है जब छह या उससे ज़्यादा बल्लेबाज़ बोल्ड हुए हों।
2 - भारत ने इससे पहले किसी पारी में 1993 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ और 1986 में शारजाह में श्रीलंका के ख़िलाफ़ छह बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया था।
6 - भारत ने इस साल छह बार विपक्षी टीमों को 130 से कम के स्कोर में आउट किया है। सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में सात बार विपक्षी टीमों को इससे कम के स्कोर में आउट किया था।
12 - रोहित शर्मा ने विश्व कप में 12 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। इस टूर्नामेंट में उनसे ज़्यादा सचिन तेंदुलकर ने 21 बार यह कारनामा किया है।
7 - 23 विश्व कप मैचों में रोहित शर्मा को सात बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिल चुका है। वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ़ दो अवॉर्ड पीछे हैं। सचिन को 45 पारियों में नौ बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला था।

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo