50वें शतक के दौरान विराट ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा
रोहित शर्मा ने भी विश्व कप के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड प्रमुख है
संपत बंडारुपल्ली
15-Nov-2023
50वें वनडे शतक का जश्न मनाते कोहली • Associated Press
50 - विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा किया, जो कि अब विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
711 - विराट कोहली के नाम इस विश्व कप में 711 रन हो चुके हैं, जो कि सर्वाधिक है। उन्होंने इस मामले में भी फिर से सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो कि सचिन ने 2003 विश्व कप में बनाया था।
8 - इस विश्व कप में विराट के नाम आठ 50+ स्कोर हैं, जो कि फिर से सचिन तेंदुलकर (2003, सात बार) और शाकिब अल हसन (2019, सात बार) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सर्वाधिक है।
14- 2023 में रोहित और गिल ने 21 पारियों में 50+ रनों की साझेदारी की है। पुरुष वनडे में एक कैलेंडर ईयर में यह किसी जोड़ी द्वारा की गई सर्वाधिक 50+ रनों की साझेदारी है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस साल खेले सभी पांच मैचों में दोनों ने 50+ रनों की साझेदारी की है।
67- श्रेयस अय्यर को शतक पूरा करने के लिए लगे गेंद, जो विश्व कप नॉकआउट मैच में सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले सबसे तेज़ शतक 2007 विश्व कप फाइनल में ऐडम गिलक्रिस्ट ने लगाया था।
397/4- भारत द्वारा बनाया गया यह स्कोर वनडे नॉकआउट मैच में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम था जिन्होंने 2015 विश्व कप के क्वार्टर-फ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 393/6 का स्कोर बनाया था।
19- वानखेड़े में भारत द्वारा लगाए गए छक्के जो उनके लिए एक वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के हैं। 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में और इस साल की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इंदौर में ऐसा किया था।
1- भारत द्वारा बनाए गए 397/4 के स्कोर के अलावा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक और बड़ा स्कोर बना है। उनके ख़िलाफ़ बना सबसे बड़ा स्कोर 408/9 का है जो इंग्लैंड ने 2015 में बर्मिंघम में बनाया था।
2- दो बार टिम साउदी ने वनडे मैच में 100 से अधिक रन खर्च किए हैं। इस प्रारूप में दो बार ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज़ बने हैं। 2009 में क्राइस्टचर्च में भारत के ही ख़िलाफ़ उन्होंने 105 रन ख़र्च किए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।