मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

जानिए 50वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?

'इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल'

Virat Kohli bows down to Sachin Tendulkar after crossing his mark for most ODI tons, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कोहली ने उनका अभिवादन किया था  •  ICC/Getty Images

विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक शतक लगाया और इस मौके को 'पिक्चर परफेक्ट' बताया। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 113 गेंदों में 117 रनों की पारी के साथ ही कोहली ने वनडे में अपने 50 शतक भी पूरे कर लिए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में उनके सर्वाधिक वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कोहली के चेहरे पर कुछ ऐसे भाव थे कि मानो उनके पास कहने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं। पहली पारी समाप्त होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कोहली के शब्दों से भी यही झलक रहा था।
कोहली ने कहा, "महान व्यक्ति (सचिन) ने फिर से मुझे बधाई दी है। यह एक सपने जैसा लग रहा है। वास्तव में यह बहुत ही अच्छा है। यह सपने वाली बात है। सचिन पाजी स्टैंड में मौजूद थे। मेरे लिए इसे बयां कर पाना काफ़ी मुश्किल है। मेरी पत्नी और मेरे हीरो दोनों मैदान में मौजूद थे।"
कोहली ने अपनी पारी को काफ़ी अच्छे से बुना और इस पूरे टूर्नामेंट में ही वह एक अलग अंदाज में खेलते हुए दिखे हैं। शुरुआत में कोहली थोड़ा समय लेते हैं और फिर धीरे-धीरे अपनी पारी को गति प्रदान करते हैं।
कोहली ने इस बारे में कहा, "इस टूर्नामेंट में मुझे रोल दिया गया है कि मैं अंत तक खेलूं। परिस्थितियों के हिसाब से खेलूं और टीम के लिए खेलूं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि मैं अपनी टीम को जीत तक ले जाऊं।"
कोहली ने इस शतकीय पारी के साथ ही सचिन के एक और विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। कोहली वर्तमान विश्व कप में 711 रन बना चुके हैं और अब वह एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही थी जिन्होंने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे।
ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद कोहली को उनके हीरो की ओर से बधाई भी मिली।
सचिन ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बात करते हुए कहा, "विराट को ढेर सारी बधाई। उन्होंने इसे काफ़ी आसान बनाया, वह 50 वनडे शतक तक पहुंचे। अदभुत, हम सभी को उन पर बहुत गर्व है। मुझे याद है जब पहले दिन वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में आए थे। अन्य खिलाड़ियों ने उनके साथ प्रैंक किया था और उनसे मेरे पैर यह कहकर छुआ दिए थे कि यह एक परंपरा है और अगर आपको अच्छा करियर बनाना है तो आपको उनका आशीर्वाद लेना होगा। मैं दूर खड़ा हंस रहा था। आज उसी खिलाड़ी को इतने अच्छे से बड़ा होते देखना और इतनी सारी उपलब्धियां हासिल करते देखना, मुझे गर्व है। "