मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

विराट ने लगाया 50वां वनडे शतक, सचिन के सामने ही तोड़ा उनका रिकॉर्ड

कोहली बने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

Virat Kohli celebrates his 50th ODI hundred, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

विराट कोहली ने लगाया 50वां वनडे शतक  •  AFP/Getty Images

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वर्तमान समय में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक कोहली ने 291वें मैच में यह ऐतिहासिक कारनामा किया है। कोहली के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी और ख़ास है क्योंकि जब उन्होंने यह किया तो सचिन तेंदुलकर मैदान में ही मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर ने अपने अदभुत करियर में 49 वनडे शतक लगाए थे और अब कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली।
कोहली वर्तमान विश्व कप में पहले ही कुछ मौकों पर इस रिकॉर्ड के क़रीब थे, लेकिन काफ़ी पास पहुंचकर चूक गए थे। हालांकि, आज कोहली ने कोई गलती नहीं की और शतक को पूरा किया। 106 गेंदों पर कोहली ने नौ चौकों और एक छक्के के साथ अपने शतक को पूरा किया। वर्तमान विश्व कप में यह कोहली का दूसरा शतक है।
कोहली जब क्रीज़ पर आए थे तो भारत को एक धुंआधार शुरुआत मिल चुकी थी। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की पारी के साथ भारत को आतिशी शुरुआत दिलाई और जब वह आउट हुए तब भारत का स्कोर 8.2 ओवरों में 71 रन था। कोहली ने पहले थोड़ा सा समय लिया और आंख जमने के बाद अपने शॉट्स भी लगाए। 59 गेंदों में कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में उनका पहला अर्धशतक भी था।
इस पारी में ही कोहली ने सचिन के एक और रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। वह विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। कोहली ने सचिन के 673 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस टूर्नामेंट में कोहली की यह आठवीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी है। यह भी एक रिकॉर्ड हो चुका है। वह एक विश्व कप में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ भी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन और शाकिब अल हसन के नाम संयुक्त रूप से था जिन्होंने सात-सात बार यह किया है।