मैच (7)
CPL 2024 (2)
ENG v SL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
SCO vs AUS (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
ख़बरें

तेंबा बवूमा : 'इससे आहत हुए हैं, आहत होना भी चाहिए'

साउथ अफ़्रीका के कप्‍तान ने माना कि 112 रन पर छह विकेट गिरने के बाद 244 रन बनाने देना बना हार का कारण

Temba Bavuma led South Africa to a 134-run win against Australia, Australia vs South Africa, Men's ODI World Cup 2023, Lucknow, October 12, 2023

तेंबा अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण से भी निराश दिखे  •  ICC/Getty Images

विश्‍व कप में नीदरलैंड्स से पहली हार मिलने के बाद तेंबा बवूमा ने कहा कि साउथ अफ़्रीका को आज भावनाओं को महसूस करना चाहिए और खु़द से सवाल करना होगा कि वह मानसिक तौर पर कहां खड़े हैं।
बवूमा ने मैच के बाद कहा, "आपको भावनाओं को अंदर आने देने होगा। ऐसा मत सोचो कि जो हुआ उसे भूलने की कोशिश करने का कोई मतलब है। यह आहत करने वाला है, यह आहत करना भी चाहिए।"
"लेकिन फ‍िर आप कल वापस आएंगे, आप उठेंगे और फ‍िर यात्रा में निकल जाएंगे। हमारा अभियान किसी भी हद तक समाप्त नहीं होगा, लेकिन आप आज भावनाओं को महसूस करेंगे और कल फ‍िर सिर ऊंचा करके वापसी करेंगे।"
साउथ अफ़्रीका की टीम वनडे में पांच लगातार जीत के बाद यहां पर पहुंची थी लेकिन यह सफ़र अब समाप्‍त हो गया। उन्‍होंने 32 अत‍िरिक्‍त रनों में से 21 वाइड फ़ेंकी और 10 लेग बाय के आए। जिससे नीदरलैंड्स की टीम 27 ओवर में छह विकेट पर 112 रनों से उबर गई।
यह पिछले 12 महीनों में दूसरी बार है जब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ़्रीका को आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है। 2022 टी20 विश्‍व कप में उन्‍होंने साउथ अफ़्रीका को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में उनका सफ़र समाप्‍त कर दिया था। बवूमा ने कहा कि इस बार केवल गेंदबाज़ी से ही नहीं हमने फ़ील्डिंग भी अच्‍छी नहीं की।
उन्‍होंने कहा, "अतिरिक्‍त रन कुछ ऐसे थे जिस पर आप काबू रख सकते थे। 32 अतिरिक्‍त रन देने का मतलब है कि आप को पांच ओवर अतिरिक्‍त करने पड़े और यह आहत करने वाले होते हैं। यह हमारे लिए एक बातचीत है - चाहे यह कौशल हो या संतुष्टि की बात लेकिन अंत में यह काफ़ी मायने रखता है।"
बवूमा ने कहा, "ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ हम अच्‍छा खेले लेकिन चुनौती हमेशा वापस आती है और आपको प्रदर्शन करके इसका सामना करना होता है। हमारा क्षेत्ररक्षण अच्‍छा नहीं था। अगर आप ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ हमारे क्षेत्ररक्षण की तुलना करेंगे तो दिखेगा कि यह अच्‍छे स्‍तर का नहीं था।"
"इसी तरह की बातचीत होने की ज़रूरत है। लड़कों को खु़द से सवाल पूछने होंगे कि वे मानसिक स्‍तर पर कहां थे। क्षेत्ररक्षण के नज़रिए से यह सच में अच्‍छे स्‍तर का नहीं था।"
बवूमा ने नीदरलैंड्स की भी तारीफ़ की जहां पर वे स्‍कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक से मैच में वापस आए, जिसमें रुलॉफ़ वैन डर मर्व और आर्यन दत्‍त ने उनका साथ दिया।
बवूमा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने उनके 112 रन पर छह विकेट कर दिए थे। उस प्‍वाइंट से आप 200 से अधिक रन के बारे में नहीं सोच रहे होते। हम वहां मैच में पीछे हुए और उन्‍हें 240 रनों से अधिक का स्‍कोर बनाने दिया। बल्‍लेबाज़ी में हमें आत्‍मविश्‍वास था कि हम यह स्‍कोर चेज़ कर लेंगे लेकिन हमने साझेदारी नहीं लगाईं। वे पावरप्‍ले में दो स्पिनर लेकर आए जिसके हम अधिक आदी नहीं हैं। उनको बधाई कि उन्‍होंने हमारी कमज़ोरी को पकड़ा।"