मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

कोलकाता में बांग्लादेश टीम से जुड़े शाकिब अल हसन

अपने बचपन के मेंटॉर के साथ ट्रेनिंग करने के लिए ढाका गए थे बांग्लादेशी कप्तान

Shakib Al Hasan copes with the Mumbai heat, Bangladesh vs South Africa, ODI World Cup, Mumbai, October 24, 2023

इस विश्‍व कप में फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं शाकिब  •  AFP/Getty Images

शाकिब अल हसन गुरुवार की शाम को कोलकाता में बांग्‍लादेश टीम से जुड़ गए। उन्‍होंने अपनी ढाका की तीन दिन की यात्रा को दो दिन में तब्‍दील कर लिया है। शाकिब 25 अक्‍तूबर को ढाका गए थे, जहां वे अपने बचपन के मेंटर नाज़मुल अबेदीन फ़हीम के साथ नेट सत्र कर रहे थे।
बांग्‍लादेश की टीम ने बुधवार को फ़्लड लाइट्स में ईडन गार्डंस में ट्रेनिंग की थी, जिसमें शाकिब शामिल नहीं थे। वह बुधवार की रात 8.45 को टीम होटल पहुंचे, जहां वह इसके बाद टीम मैनेजर रबीद इमाम, कोच चंद्रिका हथुरुसिंघे के साथ डिनर पर गए।
टीम प्रबंधन के मुताबिक शाकिब ने उनको यह नहीं बताया था कि वह घर वापस क्रिकेट सेशन के लिए लौट रहे हैं। टीम डायरेक्‍टर खालेद महमूद ने बताया था कि शाकिब निजी कारणों से मुंबइ्र से ढाका जा रहे हैं।
महमूद ने बुधवार को ढाका के एक अख़बार से कहा, "हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है वह फ़हीम भाई के पास गए हों क्‍योंकि वह अच्‍छी बल्‍लेबाज़ी नहीं कर पा रहे थे। हमें इसके बारे में नहीं पता था। बुधवार को यात्रा थी और आराम का दिन था। गुरुवार को वैक‍ल्पिक ट्रेनिंग का दिन था। इसी वजह से कोच ने उनको दो दिन का ब्रेक दिया था। उन्‍होंने कहा कि उनके ढाका में कुछ निजी काम भी थे। हम बस यही जानते हैं।"
शाकिब बुधवार की सुबह ढाका पहुंचे और सीधा शेरे बांग्‍ला राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पहुंचे जहां उन्‍हें फ़हीम मिले। शाकिब ने उनके अंडर में तीन घंटे तक बल्‍लेबाज़ी की।
शाकिब इस विश्‍व कप में बल्‍ले से जूझते दिखाई दिए हैं, जहां वह चार पारियों में 56 रन ही बना सके। उन्‍होंने अभी तक छह विकेट लिए हैं।
बांग्‍लादेश की टीम 27 अक्‍तूबर को कोलकाता में दोपहर को ट्रेनिंग करेगी। कोलकाता में बांग्‍लादेश को नीदरलैंड्स के ख़‍िलाफ़ मैच खेलना है।

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।