आईसीसी टूर्नामेंट्स का विस्तार: वनडे विश्व कप में 14 तो टी20 विश्व कप में खेलेंगी 20 टीमें
आईसीसी बोर्ड की बैठक में हुआ फ़ैसला, चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी फिर से शुरू होगी
आईसीसी बोर्ड ने 2023 और 2031 के बीच में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स को विस्तारित करने का निर्णय लिया है • Getty Images
2023-31 के बीच वनडे विश्व कप में 14 टीम लेंगी हिस्सा
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) June 1, 2021
टी-20 विश्व कप में खेलेंगी 20 टीमें, हर 2 साल पर होगा आयोजन
हर 4 साल पर होगी 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी
9 टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी रहेगा जारी
वनडे सुपर लीग पर फैसला होना बाकी
आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला pic.twitter.com/dRVohSZc0Z
नागराज गोलापुड़ी ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो में न्यूज़ एडिटर हैं। इस स्टोरी का अनुवाद ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो के सब एडिटर दया सागर ने किया है।