मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड को पछाड़कर नंबर वन वनडे टीम बनी इंग्लैंड

न्यूज़ीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 0-2 की सीरीज़ हार का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा

Tim Southee was beaten by Adam Zampa's googly, Australia vs New Zealand, 2nd ODI, Cairns, September 8, 2022

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में कीवी टीम सिर्फ़ 82 रन पर ऑलआउट हो गई  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दूसरी हार के बाद न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। अब इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है, जिसे मई 2021 में पछाड़ कर न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर एक बनी थी। इंग्लैंड के पास अब 119 जबकि न्यूज़ीलैंड के पास 117 अंक हैं।
अभी भी न्यूज़ीलैंड के पास 119 रेटिंग अंक प्राप्त करने का मौक़ा है, लेकिन उन्हें इसके लिए अंतिम वनडे मैच जीतना होगा। हालांकि वह फिर भी नंबर दो स्थान पर ही रहेगी। भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में क्रमशः नंबर तीन, चार और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले सात में से छह वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, लेकिन उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में तो टीम सिर्फ़ 82 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को अब अगला वनडे सीरीज़ टी20 विश्व कप के बाद खेलना है।