मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया जा रही भारत ए की टीम में इशान किशन की हुई वापसी, ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी

तीन चार दिवसीय मुक़बलों भारतीय टीम में तीन सलामी बल्लेबाज़ों को जगह दी गई है

ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Oct-2024 • Updated on 21-Oct-2024
Ishan Kishan is set to open the batting, India vs Australia, World Cup, Chennai, October 8, 2023

इंडिया ए की टीम में अभिषेक पोरेल और इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है  •  ICC via Getty Images

तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही भारतीय ए टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। उनके अलावा 15 सदस्यीय टीम में अन्य ओपनिंग बल्लेबाज़ों में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को भी शामिल किया गया है। ईश्वरन को टीम का उपकप्तान नामित किया गया है। तीन सलामी बल्लेबाज़ों को टीम में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एक रिज़र्व ओपनर की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा निजी कारणों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों में से एक को मिस कर सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ भारतीय ए टीम का यह दौरा कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने का अच्छा मौक़ा दे सकता है। देवदत्त पडिक्कल, बी इंद्रजीत और रिकी भुई इंडिया ए टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ होंगे। वहीं अभिषेक पोरेल और इशान किशन टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन और मानव सुथार टीम के ऑलराउंडर होंगे। वहीं मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, ख़लील अहमद और यश दयाल को टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल किया गया है।
29 वर्षीय ईश्वरन पहले भी 2022 में बांग्लादेश दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही इस घरेलू सीज़न में शानदार फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी में दो शतक और ईरानी ट्रॉफ़ी में एक शतक बनाया था। रणजी ट्रॉफ़ी में उन्होंने सीज़न की शुरुआत भी शतक के साथ ही की है। 23 वर्षीय सुदर्शन ने अगस्त में इंग्लिश काउंटी सरी के लिए एक शतक बनाया था। इसके बाद दलीप ट्रॉफ़ी में उन्होंने एक और शतक जड़ा। दिल्ली में तमिलनाडु के चल रहे रणजी ट्रॉफ़ी मैच में भी उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है।
21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश ने हर्निया से उबरने के बाद इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत के लिए T20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया और फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम के रिज़र्व खिलाड़ी हैं। उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा है, जो और अधिक अनुभव और अवसरों से बेहतर हो सकते हैं।
इंडिया ए की टीम 31 अक्तूबर से मैकॉय में और 7 नवंबर से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद वे 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में भारतीय टीम के ख़िलाफ़ एक वार्म-अप मैच खेलेंगे। इसके बाद 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पड़िक्कल, साई सुदर्शन, बी इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथर, नवदीप सैनी, ख़लील अहमद, तनुष कोटियान, यश दयाल