मैच (11)
IND vs SA (1)
Sheffield Shield (3)
WBBL (1)
NPL (3)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
Abu Dhabi T10 (2)
ख़बरें

रोहित शर्मा का पर्थ टेस्ट खेलना संदिग्ध, भारत के उप कप्तान पर नज़रें

चयनकर्ता अस्थायी विकल्प के रूप में नहीं बल्कि दीर्घकालिक विकल्‍प के रूप में डिप्टी नियुक्त करने के इच्छुक हैं

One of Shubman Gill and Jasprit Bumrah could become the India Test vice-captain, Birmingham, July 2, 2022

गिल या बुमराह में से कोई एक बन सकता है टेस्‍ट में उप कप्‍तान  •  Getty Images

भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के पहले टेस्‍ट में निजी कारणों से खेलना संदिग्‍ध है। ऐसे में भारत के नए टेस्‍ट उप कप्‍तान की अहमियत बढ़ जाती है।
हो सकता है रो‍हित 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट में नहीं खेलें और हाल ही में बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ हुई टेस्‍ट सीरीज़ में कोई उप कप्‍तान नहीं था तो चयनकर्ता अस्‍थायी विकल्‍प के रूप में नहीं बल्कि दीर्घकालिक विकल्‍प के रूप में डिप्‍टी नियुक्‍त करने के इच्‍छुक हैं।
पता चला है कि इस रोल के लिए दो सबसे बड़े दावेदारों में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम है। जो भी चुना जाता है अगर प‍र्थ में रोहित नहीं खेलते हैं तो वह कप्‍तानी करेगा। वहीं भारत के पास विराट कोहली या केएल राहुल जैसे अ‍नुभवी खिलाड़‍ियों के भी विकल्‍प हैं, लेकिन चयनकर्ता रोहित चयनकर्ता रोहित का उत्तराधिकारी तैयार करने के पक्ष में हैं।
31 दिसंबर को 31 साल के होने वाले बुमराह ने भारत के लिए 2022 में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ एक टेस्‍ट में कप्‍तानी की थी, तब रोहित को कोविड-19 पॉज़‍िटिव आने की वजह से बाहर बैठना पड़ा था। यह किसी भी पेशेवर क्रिकेट में बतौर कप्‍तान बुमराह का पहला मैच था और वह 1987 के बाद बतौर तेज़ गेंदबाज़ कपिल देव के बाद भारत की कप्‍तानी करने वाले दूसरे गेंदबाज़ थे।
एजबेस्‍टन टेस्‍ट में कप्‍तानी करने से पहले मार्च 2022 में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ घर में हुई दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ में वह उप कप्‍तान थे। बाद में वह 2023-24 में भारत के दो टेस्‍ट के साउथ अफ़्रीका दौरे पर भी उप कप्‍तान थे। वहीं इसके बाद वह इस साल इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ घर में हुई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ में भी उप कप्‍तान रहे। चोट से वापसी के बाद 2023 में आयरलैंड में वह T20आई सीरीज़ में भी कप्‍तान रहे थे। हालांकि बुमराह को कार्य प्रबंधन की ज़रूरत होती है और वह कुछ टेस्‍ट चूक सकते हैं।
बुमराह की ही तरह गिल भी भारत के कुछ सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़‍ियों में से हैं और उनको लंबे समय के लिए टेस्‍ट कप्‍तानी दावेदार के रूप में देखा जाता है। इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ घर में हुई भारत की घरेलू टेस्‍ट सीरीज़ के दौरान टीम प्रबंधन ड्रेसिंग रूम में उनकी नेतृत्‍व क्ष्‍ज्ञमता से प्रभावित थे। 25 वर्षीय गिल ने अभी तक टेस्‍ट क्रिकेट में कोई भी नेतृत्‍व रोल नहीं निभाया है, लेकिन चयनकर्ता को लगता है कि उन्‍हें इस रोल के लिए उभारा जा सकता है।
जुलाई में 1गिल ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे में पांच मैचों की T20आई सीरीज़ में कप्‍तानी की थी जहां पर भारत 4-1 से जीता। श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ हाल ही में हुई घरेलू सीरीज़ में उन्‍हें उप कप्‍तान बनाया गया। हाल ही में गिल ने दलीप ट्रॉफ़ी में इंडिया ए की कप्‍तानी की। गिल ने IPL 2024 में भी टीम की कप्‍तानी की।
हालांकि अजि‍त अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आधिकारिक निर्णय लेगी, लेकिन यह टीम प्रबंधन और BCCI के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद ही होगा।