मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

पोप को अहम शतक का जश्न मनाते देख डकेट के रोंगटे खड़े हो गए

बेन डकेट ने ऑली पोप के नंबर तीन पर दबाव में खेली पारी की तारीफ़ की

Ben Duckett brought up his fifty off 68 balls, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

Ben Duckett ने पोप की पारी की तारीफ़ की  •  Associated Press

इंग्‍लैंड के खिलाड़ी इस बात से हेडिंग्‍ली टेस्‍ट से पहले ही वाकिफ़ थे कि नंबर तीन पर भारत के ख़‍िलाफ़ जैकब बेथेल की जगह ऑली पोप बल्‍लेबाज़ी करेंगे। यह बात बेन डकेट ने कही, जिनके पोप को नौवां शतक लगातर जश्‍न मनाते देख रोंगटे खड़े हो गए।
न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ बेथेल की नंबर तीन पर पहली सीरीज़ में सफलता के बाद पोप पर दबाव था, जिन्‍होंने उस सीरीज़ में नंबर छह पर बल्‍लेबाज़ी की थी। यह बात तब और तीव्र हो गई जब बेन स्टोक्स ने अनजाने में यह सुझाव दिया कि बेथेल भारत के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उनकी टीम में वापस आ जाएंगे, क्योंकि IPL के दौरान वह ज़‍िम्बाब्वे के ख़‍िलाफ़ इंग्लैंड की जीत के मैच में नहीं खेल पाए थे।
स्टोक्स ने अपने उप-कप्तान पोप को आश्वस्त करने की कोशिश की कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके़ से समझा गया है, लेकिन ट्रेंट ब्रिज में 171 रन बनाने के बाद भी रॉब की ने इस सप्ताह की शुरुआत में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने की पुष्टि करने का अवसर अस्वीकार कर दिया। बुधवार को जब इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा की, तो उन्हें अंततः चुना गया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वे 100 रन बनाकर नाबाद थे।
डकेट ने कहा, "ड्रेसिंग रूम के बाहर आवाज़ें थी, लेकिन इनमें कोई सफाई नहीं थी। हमारे बीच में ड्रेसिंग रूम में कोई बातचीत नहीं हो रही थी कि कौन खेलने जा रहा है। इस टेस्ट मैच में यह बात बिल्कुल स्पष्ट लग रही थी कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ सप्ताह पहले 170 रन बनाता है, तो वह यह मैच खेलेगा।"
स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि ज़‍िम्बाब्वे के ख़‍िलाफ़ शतक लगाने के बाद पोप को बाहर रखना "अद्भुत" होता और इससे पता चलता है कि "उन्होंने उस अतिरिक्त दबाव को कितनी अच्छी तरह से संभाला है"। लेकिन पोप के इस शानदार जश्न ने साबित कर दिया कि उन्होंने दबाव महसूस किया था, जिसका श्रेय डकेट ने उनके "साहस" और ड्रेसिंग रूम के समर्थन को दिया।"
डकेट ने कहा, "अगर किसी को आपकी ज़रूरत है कि आप उसके आसपास रहें, तो हम ऐसा करेंगे, अगर किसी को अकेला छोड़ना है, तो हम ऐसा ही करेंगे। पिछले कुछ सप्‍ताह से पोपी के दिमाग़ में क्या चल रहा है, मुझे नहीं पता। लेकिन दो या तीन दिन पहले यह बताया जाना कि आप खेल रहे हैं, शायद एक अच्छी बात है... पोपी ने जिस तरह से इससे निपटा है, वह शानदार है और यह बताता है कि वह इंग्लैंड का नंबर 3 क्यों है।"
डकेट ने खु़द भी 62 रन बनाए लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में आउट हो गए। डकेट ने बुमराह की तारीफ़ की।
डकेट ने कहा, "वह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ गेंदबाज़ हैं। उनको खेलना काफ़ी मुश्किल है। वह किसी भी परिस्‍थ‍िति में बेहतर हैं, वह भारत की सपाट पिचों पर भी बेहतर रहते हैं और जब वह हेडिंग्‍ली में लाइट्स में गेंदबाज़ी कर रहे थे तो गेंद दोनों ओर स्विंग हो रही थी।"
"मुझे लगता है कि हमने शुरुआत में नुकसान को कम किया। आज स्थिति और भी खराब हो सकती थी... वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज़ है, और आप उसके जैसे किसी को सिर्फ़ गेंदबाजी करने नहीं दे सकते; वह इसके लिए बहुत अच्छा है। आपको अभी भी उसे दबाव में लाने की कोशिश करनी होगी, और ख़राब गेंदों का फ़ायदा उठाने की कोशिश करनी होगी।"

मैट रॉलर ESPNcricinfo में वरिष्‍ठ संवाददाता हैं।