आंकड़े : 3 विकेट पर 359 रन बनाकर भारत हेडिंग्ली में शीर्ष पर
हेडिंग्ली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन के आंकड़े, जहां गिल और जायसवाल ने रिकॉर्ड शतक बनाए
संपत बंडारुपल्ली
21-Jun-2025
359 for 3 - भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए, जो उनका इंग्लैंड में पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड सात विकेट पर 338 रन को पछाड़ा, जो उन्होंने 2022 में एजबेस्टन में में बनाया था।
यह 2003 के बाद से इंग्लैंड में मेहमान टीम का पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर भी है। 2003 में ओवल में साउथ अफ़्रीका ने चार विकेट पर 362 रन बनाए थे।
5 - पांच भारतीय बल्लेबाज़ों ने कप्तानी के डेब्यू में शतक लगाए हैं, इसमें अब शुभमन गिल का भी नाम शामिल है। उनके हेडिंग्ली में नाबाद 127 रन किसी भारतीय बल्लेबाज़ के कप्तानी डेब्यू में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उनसे आगे 1951 में विजय हज़ारे ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 164 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने 141 रन बनाए हैं।
ESPNcricinfo Ltd
3 - घर के बाहर यह यशस्वी जायसवाल का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2023 में रोसेऊ में 171 और 2024 में पर्थ में 161 रन बनाए थे। सभी शतक इन देशों में जायसवाल के पहले टेस्ट में आए हैं। किसी भी अन्य खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पहला टेस्ट खेलते हुए शतक नहीं लगाया है।
23 साल 174 दिन - जायसवाल ने 23 साल 174 दिन की उम्र में हेडिंग्ली में शतक लगाया। सैयद मुश्ताक़ अली ही इंग्लैंड में शतक लगाने वाले उनसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 1936 में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में 21 साल और 221 दिन में 112 रन की पारी खेली थी।
ESPNcricinfo Ltd
402 - करूण नायर के पिछली बार 2017 से लेकर अब तक भारत ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह किसी बल्लेबाज़ के अपने देश के लिएदो मैचों के बीच बने गैप की सर्वाधिक संख्या है। नायर ने इन आठ सालों में 77 टेस्ट मिस किए। केवल जयदेव उनादकट (118), दिनेश कार्तिक (87) और पार्थिव पटेल (83) ही इस मामले में उनसे आगे हैं।
1 - बी साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। साई सुदर्शन समेत शीर्ष तीन में डेब्यू करते हुए शून्य पर आउट होने वाले केवल छह भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
साई सुदर्शन जब इस मैच में बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उनका प्रथम श्रेणी औसत 39.33 का था, जो 1990 से भारत के लिए डेब्यू करने वाले विशेषज्ञ बल्लेबाज़ का सबसे कम औसत है। ऋद्धिमान साहा का टेस्ट डेब्यू करते हुए प्रथम श्रेणी औसत 35.59 का था, लेकिन वह एक विकेटकीपर थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।