दो लगातार टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अपने जीत की लय को
वनडे सीरीज़ मे बरक़रार रखने में क़ामयाब नहीं हो पाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला करने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ़ से
जेमिमाह रॉड्रिग्स और
पूजा वस्त्रकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट झटके।
भारतीय टीम के इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो कुछ अच्छी नहीं रही लेकिन फ़ीबी लीचफ़ील्ड और एलिस पेरी की शानदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने आज जिस तरीक़े का प्रदर्शन किया, उससे मैनेजमेंट काफ़ी ख़ुश होगा। हालांकि आज फ़ील्डिरों ने जिस तरीक़े का प्रदर्शन किया, उससे उन्हें काफ़ी निराशा हुई होगी। ग्राउंड फ़ील्डिंग के दौरान भारतीय फ़ील्डरों ने आज काफ़ी ग़लतियां की।
रेटिंग्स
शेफ़ाली वर्मा, 3: स्मृति मांधना की गैरमौज़ूदगी में शेफ़ाली के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी थी। हालांकि शेफ़ाली इस काम में पूरी तरह से नाक़ाम रहीं। डार्सी ब्राउन की अंदर आती गेंद को डिफ़ेंड करने के प्रयास में वह सिर्फ़ एक के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गईं। वहीं फ़ील्डिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ ग़लतियां की।
यास्तिका भाटिया, 7: यास्तिका उन युवा खिलाड़ियों में से हैं, जिन पर भारतीय टीम काफ़ी विश्वास जता रही है। आज वह भले ही अर्धशतक नहीं बना पाईं लेकिन जब टीम मुश्किल में थी तो उन्होंने 49 रनों की बढ़िया पारी खेली। इस पारी के कारण भारतीय टीम का ऊपरी क्रम लड़खड़ाने से काफ़ी हद तक बच गया।
ऋचा घोष, 4: आज बदलाव के तौर पर ऋचा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत काफ़ी अच्छे तरीक़े से किया था लेकिन 21 के निजी स्कोर पर लीडिंग एज़ लगने के कारण वह कैच आउट हो गईं।
हरमनप्रीत कौर, 4 : हरमन आज अपनी पारी की शुरुआत में काफ़ी अच्छी लय में दिख रही थीं और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। हालांकि आज उनको आउट करने के लिए ब्राउन ने शॉर्ट फ़ाइन लेग पर बाईं तरफ़ डाइव करते हुए, बेहतरीन कैच लिया। इसके बाद गेंदबाज़ी में उन्होंने हाथ आज़माया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
जेमिमाह रॉड्रिंग्स, 9: आज जेमिमाह जब बल्लेबाज़ी करने आईं तो भारत 57 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। हालांकि जेमिमाह ने वहां से अपनी पारी को काफ़ी अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ाया। पहले उन्होंने यास्तिका का साथ फिर पूजा के साथ बेहतरीन साझेदारी की। इसी कारण से भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने क़ामयाब रही।
दीप्ति शर्मा, 5: दीप्ति जब बल्लेबाज़ी करने आईं तो भारतीय टीम काफ़ी मुश्किल में थी, यहां से उन पर भारतीय टीम को एक ऐसे स्कोर तक लेकर जाने की ज़िम्मेदारी थी, जहां से भारतीय गेंदबाज़ों के पास मैच में वापसी करने का मौक़ा हो, इसी क्रम में दीप्ति काउंटर अटैक करने का प्रयास कर रहीं थी लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाईं। गेंदबाज़ी में उनके ख़िलाफ़ काफ़ी रन बनाए गए और उन्होंने सिर्फ़ एक ही विकेट लिया।
स्नेह राणा,6: स्नेह को तीन अंक उनके कैच के लिए और तीन अंक उनकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के लिए दिए जा रहे हैं। दूसरी पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने गली की पोज़िशन पर बाईं तरफ़ डाइव करते हुए एक बेहतरीन कैच लपका और फिर अपनी गेंदबाज़ी के दौरान एक विकेट भी लिया।
पूजा वस्त्रकर, 9: पूजा ने आज ऐसे वक़्त पर एक अर्धशतकीय पारी खेली, जब ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारतीय टीम 220 के स्कोर को भी मुश्किल से पार कर पाएगी। उन्होंने अपने आतिशी बल्लेबाज़ी से भारत को 280 के पार पहुंचाया और गेंदबाज़ी के दौरान एक विकेट भी लिया।
रेणुका सिंह, 6: रेणुका ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ज़रूर लिया लेकिन उसके बाद वह बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल नहीं हो पाईं, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखने में क़ामयाब हो गए।
साइका इशाक़, 3: साइका ने आज अपने छह ओवर में 48 रन दिए और इसी से उनके प्रदर्शन के बारे में जाना जा सकता है। इसका अलावा साइका ने फ़ील्डिंग के दौरान भी काफ़ी ग़लतियां की।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं