भारतीय टीम के घरेलू कैलेंडर की बीसीसीआई ने की घोषणा
वनडे विश्व कप में कोई मैच नहीं मिलने के बाद मोहाली और इंदौर इस घरेलू सीज़न में दो-दो अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेज़बानी करेंगे
Espncricinfo स्टाफ़
25-Jul-2023
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में पांच सबसे बड़े स्टेडियमों को कोई मैच नहीं दिया गया है • BCCI
भारत के 2023-24 घरेलू सत्र के दौरान मोहाली, इंदौर, राजकोट और विशाखापटनम दो-दो मैचों की मेज़बानी करेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे और पांच टी20आई), अफ़ग़ानिस्तान (तीन टी20आई) और इंग्लैंड (पांच टेस्ट) के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली श्रृंखला शामिल होगी। ज्ञात हो कि अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में इस बार यह सभी स्टेडियम किसी भी मैच की मेज़बानी नहीं कर रहे हैं।
विश्व कप की मेज़बानी नहीं करने वाले अन्य स्थानों में तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और रांची भी 2023-24 के दौरान द्विपक्षीय सीरीज़ में होने वाली मैचों की मेज़बानी करेंगे। विश्व कप मैचों की मेज़बानी करने वाले शहरों में से केवल हैदराबाद ही ऐसा एकमात्र स्थान है, जिसे इस घरेलू सीज़न में किसी मैच की मेज़बानी करने का मौक़ा मिला है। वे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक टी20 मैच और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच की मेज़बानी करेंगे। वहीं बेंगलुरु और धर्मशाला को द्विपक्षीय सीरीज़ की मेजबानी सौंपी गई है।
इस साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ को पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट मैदान (मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु) से हटकर देश के अलग-अलग मैदानों में रखा गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ को हैदराबाद, विशाखापटनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में रखा गया है। इन सभी पांच मैदानों ने पांच या उससे कम टेस्ट मैचों की मेज़बानी की है।
इस घरेलू सीज़न में भारत का पहला सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला जाएगा, जिसमें विश्व कप से ठीक पहले 22 से 27 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ आयोजित की जाएगी। इसके बाद विश्व कप के ठीक बाद 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।
इसके बाद भारत को तीन टी-20 (10 से 14 दिसंबर), तीन वनडे (17 से 21 दिसंबर) और दो टेस्ट (26-30 दिसंबर और 3-7 जनवरी) साउथ अफ़्रीका का दौरा करेगी।
उस सीरीज़ के ठीक तीन दिन बाद भारत घरेलू धरती पर अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 11 से 17 जनवरी तक टी20 सीरीज़ खेलेगा।
संभावना है कि भारत के कई टेस्ट खिलाड़ियों को अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज़ के दौरान छुट्टी दी जाएगी, ताकि वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार हो सके। वह टेस्ट सीरीज़ 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच खेली जाएगी।