मैच (18)
आईपीएल (3)
BAN v IND (W) (1)
PAK v WI [W] (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
NEP vs WI [A-Team] (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
WT20 Qualifier (4)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : एक बार फिर राहुल होंगे कप्तानी की पहली पसंद

लखनऊ बनाम कोलकाता मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों को दी जा सकती है अपनी टीम में जगह

इस सीजन रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं केएल राहुल  •  BCCI

इस सीजन रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं केएल राहुल  •  BCCI

7 मई: लखनऊ बनाम कोलकाता, एमसीए स्टेडियम पुणे

सुरक्षित XI: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, क्रुणाल पंड्या, उमेश यादव, दुश्मांता चमीरा, मोहसिन ख़ान (उप कप्तान)
कप्तान : केएल राहुल
10 मैचों में 145.01 के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाकर केएल राहुल इस सीज़न रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों के सामने 75.33 के औसत और 134.52 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं, जिससे वह कप्तानी की खुद ही पसंद बन जाते हैं।
उप-कप्तान: मोहसिन ख़ान
उत्तर प्रदेश का यह 23 वर्षीय बायें हाथ का तेज़ गेंदबाज़ पिछले कुछ सीज़न से मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। उन्होंने इस सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 6.07 के इकॉनमी और 10.62 के औसत से विकेट लिए हैं, जो इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत है। उन्होंने 30 टी20 में 6.95 के इकॉनमी से 41 विकेट चटकाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की ओर से इस सीज़न सबसे ज़्यादा 36 के औसत से 324 रन बनाए हैं। इस सीज़न खेली 10 पारियों में उन्होंंने सात बार 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है।
10 मैचों में 7.15 के औसत से 15 विकेट, उमेश यादव ने अपनी टीम के लिए इस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं, जबकि कुल मिलाकर वह छठे स्थान पर हैं। इस सीज़न 15 विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज़ों में उनकी 7.15 की इकॉनमी सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने पावरप्ले में भी आठ विकेट चटकाए हैं।
ज़रा हट के
रिंकू सिंह सुरक्षित एकादश में जगह बनाने वाले उत्तर प्रदेश के ​दूसरे खिलाड़ी हैं। 24 साल के युवा खिलाड़ी ने इस सीज़न 42*, 23 और 35 रनों की पिछली तीन पारियां खेली हैं। उन्होंने पांच मैचों में 146.09 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के लंबे तेज़ गेंदबाज़ चमीरा ने लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछली पांच पारियों में छह विकेट लिए हैं। 2022 से उन्होंने 16 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सुनील नारायण, क्रुणाल पंड्या, टिम साउदी (उप कप्तान), दुश्मांता चमीरा, शिवम मवी, मोहसिन ख़ान