चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन साकरिया हुए KKR में शामिल
साकरिया ख़ुद चोट से वापस आ रहे हैं और उन्होंने फ़रवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला था
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Mar-2025
मलिक ने आख़िरी बार IPL 2024 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था • PTI
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ चेतन साकरिया को IPL 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है।
मलिक ने आख़िरी बार IPL 2024 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, तब उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से सिर्फ़ एक मैच खेलने का मौक़ा मिला था। वहीं साकरिया भी चोट से वापस आ रहे हैं। उन्होंने फ़रवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला था।
मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सीज़न नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ T20I में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं साकरिया ने भी भारत के लिए दो T20I खेला है, जिसमें उनके नाम 9.27 की इकॉनमी से रन देते हुए एक विकेट हैं।
KKR गत विजेता है और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ अपने घरेलू मैदान पर इस सीज़न का पहला मैच खेलना है।