आंकड़े झूठ नहीं बोलते : PBKS के ख़िलाफ़ आग उगलता है रोहित शर्मा का बल्ला
युज़वेंद्र चहल खेलते हैं तो PBKS के लिए बढ़िया होगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
31-May-2025
रोहित शर्मा ने फ़ॉर्म में ज़बरदस्त वापसी की है • PTI
रविवार को IPL 2025 के दूसरे क्वालिफ़ायर में मुंबई इंडियंस (MI) का मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुक़ाबलों में MI को 17 जबकि PBKS को 16 में जीत मिली है, मतलब मामला बहुत क़रीबी रहा है। इस सीज़न दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुक़ाबले में PBKS ने MI को हराया था।
अहमदाबाद में कुछ ख़ास नहीं है MI का रिकॉर्ड
यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमें प्ले ऑफ़ में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ भिड़ेंगी। अगर दोनों टीमों के प्ले ऑफ़ रिकॉर्ड की बात की जाए तो MI ने प्ले ऑफ़ में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 14 में जीत और सात में हार मिली है। वहीं PBKS सिर्फ़ पांच बार प्ले ऑफ़ में पहुंची हैं, जिसमें उन्हें चार में हार और सिर्फ़ एक में जीत मिली है। PBKS इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां पर PBKS ने छह में से चार मुक़ाबले जीते हैं, वहीं MI का अपने पड़ोसी राज्य में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। वहां MI ने छह में से सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीता है, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है।
PBKS के ख़िलाफ़ आग उगलता है रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा के लिए इस IPL की शुरूआत कुछ ख़ास नहीं हुई थी और पहली आठ पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था। लेकिन अपनी टीम की तरह धीरे-धीरे उन्होंने भी अपना लय पाया है और अब उनके नाम पिछली आठ पारियों में चार अर्धशतक हैं, जिनमें सभी में उनकी टीम को जीत मिली है। गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ एलिमिनेटर मैच में भी उन्होंने 81 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को जीत दिलाते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। यह IPL प्ले ऑफ़ मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
अहमदाबाद में रोहित के नाम सात IPL पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं है, लेकिन PBKS के ख़िलाफ़ इस मैच में यह सिलसिला टूट सकता है। रोहित ने PBKS के ख़िलाफ़ 32.3 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 872 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। यह किसी भी टीम के ख़िलाफ़ रोहित का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रोहित ने CSK के ख़िलाफ़ नौ अर्धशतक लगाए हैं।
चहल खेलते हैं तो PBKS के लिए बढ़िया होगा
कलाई की चोट के कारण कलाईयों के स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने PBKS के लिए आख़िरी तीन मैच नहीं खेला है और इस मैच के लिए भी उनकी उपलब्धता संदेह में है। चहल, PBKS की अनुभवहीन टीम के उन कुछ सदस्यों में से हैं, जिनके पास प्ले ऑफ़ का अनुभव है और वह 11 प्ले ऑफ़ मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।
MI के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ तो उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर हो जाता है। रोहित को वह 10 IPL पारियों में सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं, लेकिन रोहित उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 103 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं रोहित के नए सलामी साझीदार जॉनी बेयरस्टो को उन्होंने चार बार आउट किया है, बेयरस्टो भी उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
MI के कप्तान हार्दिक पंड्या को चहल ने चार जबकि उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को तीन बार आउट किया है, जबकि दोनों का स्ट्राइक रेट चहल के ख़िलाफ़ क्रमशः सिर्फ़ 96 और 117 का है। MI का कोई भी बल्लेबाज़ उन पर 120 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाता है। चहल ने MI के ख़िलाफ़ 20 पारियों में 29 विकेट लिए हैं। MI के ख़िलाफ़ चहल से अधिक विकेट सिर्फ़ ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा के नाम है, जिनके नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक 33 विकेट है।