मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बेंगलुरु से दिल्ली लौटते वक़्त ग़ायब हुए दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाड़ियों के बल्ले और अन्य सामान

सबसे अधिक यश ढुल के पांच बल्ले चोरी हुए हैं

David Warner warms up ahead of the game, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, IPL 2023, Delhi, April 11, 2023

डेविड वॉर्नर के भी तीन बल्ले चोरी हुए हैं  •  BCCI

रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 15 अप्रैल को हुए मैच के बाद बेंगलुरु से दिल्ली लौटने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों के किट से सामान ग़ायब हो गए। इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कुल 16 बल्ले, कुछ जूते, पैड, थाई पैड और ग्लव्स गायब हुए हैं, इसमें से तीन बल्ले डेविड वॉर्नर, दो मिचेल मार्श, तीन फ़िल सॉल्ट और पांच यश ढुल के हैं।
रविवार को जब टीम होटल में खिलाड़ियों का किट पहुंचा तो खिलाड़ियों ने सामान ग़ायब होने की सूचना दी। एक जगह से दूसरे जगह तक खेल के सामान, बल्ले और अन्य गियर को ट्रांसपोर्ट करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक लॉजिस्टिक कंपनी को रखा है। फ़्रैंचाइज़ी के एक अधिकारी ने बताया, "इस घटना के बाद सभी खिलाड़ी हैरान और स्तब्ध थे। अधिकतर खिलाड़ियों का कुछ ना कुछ ग़ायब हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है और हमने लॉजिस्टिक कंपनी के साथ-साथ पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी शिकायत कर दी है। इस मामले की जांच जारी है।"
दिल्ली को इस सीज़न अब भी अपनी पहले जीत का इंतज़ार है। गुरुवार को टीम अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।