मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : यशस्वी जायसवाल ने पहले ही मैच में लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

यह पहला मौक़ा है जब भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए पहली पारी की बढ़त ली हो

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal cool off under an umbrella, West Indies vs India, 1st Test, Dominica, 2nd day, July 13, 2023

कप्तान रोहित शर्मा भी रिकॉर्ड बुक में शामिल होने से पीछे नहीं रहे  •  Associated Press

229 रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी हुई, जो कि एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम था, जब उन्होंने 1979 के ओवल टेस्ट में 213 रन जोड़े थे। यह विदेशी ज़मीन पर भारत के लिएतीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है।
350 यशस्वी ने दूसरे दिन के खेल के दौरान कुल 350 गेंदें खेली। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा डेब्यू पर खेली गई सबसे अधिक गेंदें हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम था, जब उन्होंने 1984 के कोलकाता टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू करते हुए 322 गेंदों में 110 रन बनाए थे।
2 सिर्फ़ दो ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जिनके नाम अब डेब्यू टेस्ट में यशस्वी से अधिक स्कोर है। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2013 के मोहाली टेस्ट में 187 रन बनाए थे, वहीं रोहित शर्मा ने उसी साल कोलकाता टेस्ट में 177 रन की पारी खेली थी। चूंकि यशस्वी अभी नाबाद हैं तो वह ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
3 भारत के सिर्फ़ तीन ही ऐसे सलामी बल्लेबाज़ हैं, जिनके नाम टेस्ट डेब्यू पर शतक है। धवन के अलावा यह कारनामा पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध 2018 में किया था।
131 यशस्वी का नाबाद 143 अब विदेशी ज़मीन पर किसी भी भारतीय डेब्यू बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने सौरव गांगुली के 131 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
1 यह पहला मौक़ा है जब भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए पहली पारी की बढ़त ली हो।
2008 इससे पहले 2008 में ऐसा हुआ था, जब दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने एक पारी में साथ शतक लगाया हो। तब फ़िल जेक्स और साइमन कैटिच की जोड़ी ने वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध ऐसा किया था।
1 यह वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध अब भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। रोहित-यशस्वी ने वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगड़ के 201 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2002 के वानखेड़े टेस्ट में बनाया था।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं