मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पाकिस्तान के मुख्य टेस्ट कोच के पद से गिलेस्पी ने दिया इस्तीफ़ा

गिलेस्पी ने साउथ अफ़्रीका जाने से भी इनकार कर दिया था

Pakistan's Test coach Jason Gillespie at a press conference, Karachi, July 7, 2024

गिलेस्पी निल्सन का अनुबंध ना बढ़ाए जाने के चलते नाराज़ बताए जा रहे थे  •  AFP via Getty Images

पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद से जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इसकी औपचारिक पुष्टि पिछले कुछ दिनों से जारी असमंजस की स्थिति के बाद हुई है, जिसमें इसी दौरान गिलेस्पी द्वारा साउथ अफ़्रीका जाने से मना किए जाने वाला घटनाक्रम भी शामिल है।
शुक्रवार सुबह छह बजे एडिलेड से गिलेस्पी की साउथ अफ़्रीका की फ़्लाइट थी लेकिन उन्होंने PCB को बता दिया था कि उनका उड़ान भरने का कोई इरादा नहीं है। गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद साउथ अफ़्रीका में अंतरिम कोच का पदभार संभालेंगे। वर्तमान समय में वह पाकिस्तान के सफ़ेद गेंद दल के मुख्य कोच हैं।
ESPNcricinfo ने पिछले महीने ही बताया था कि मुख्य कोच के रूप में गिलेस्पी का समय समाप्त ही होने वाला है लेकिन तब PCB ने उस ख़बर को ख़ारिज करते हुए कहा था कि गिलेस्पी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच बने रहेंगे। हालांकि इसके बाद बोर्ड और कोच के बीच संबंध लगातार बिगड़ते चले गए और गिलेस्पी अब पाकिस्तान के लिए एक भी टेस्ट की कोचिंग नहीं करेंगे।
जैसा कि ESPNcricinfo ने पहले ही बताया था कि गिलेस्पी लाल गेंद के हाई परफ़ोर्मेंस कोच के तौर पर टिम निल्सन का अनुबंध ना बढ़ाए जाने से नाराज़ हैं। निल्सन का अनुबंध ना बढ़ाए जाने का निर्णय लेने से पहले गिलेस्पी से राय शुमारी भी नहीं ली गई। वहीं निल्सन ने ख़ुद ESPNcricinfo से कहा था कि वह साउथ अफ़्रीका दौरे और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला के लिए पूरी तरह से उपलब्ध थे लेकिन PCB ने उन्हें सूचित कर दिया था अब उनकी सेवाओं की ज़रूरत नहीं है।
गिलेस्पी को PCB ने अप्रैल में अपने साथ जोड़ा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से बोर्ड और गिलेस्पी के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। अक्तूबर में गिलेस्पी को टेस्ट टीम के चयन समिति से भी हटा दिया गया था, जिससे गिलेप्सी ख़फ़ा थे क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस होने लगा था कि वह एक मैचडे एनालिस्ट से अधिक कुछ नहीं हैं और सिर्फ़ इसके लिए उन्हें नहीं जोड़ा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ़्रीका के लिए दल चुने जाने के क्रम में उनसे ना के बराबर ही राय शुमारी की गई और निल्सन का अनुबंध ना बढ़ाने का फ़ैसला भी बिना उनकी जानकारी के लिया गया।
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के सफ़ेद गेंद दौरे के बाद बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सीमित संवाद ही हुआ है, जहां गिलेस्पी गैरी कर्स्टन के इस्तीफ़े के बाद अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे थे। PCB ने गिलेस्पी से चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक ज़रूर सफेंद गेंद कोच की भी भूमिका निभाने के लिए ज़रूर कहा था लेकिन इसके बदले में गिलेस्पी को पहले जितना ही भुगतान मिल रहा था। बोर्ड और मुख्य कोच के बीच संबंधों में खटास की यह बड़ी वजह थी और इसके बाद खटास लगातार बढ़ती ही गई।
ऐसा समझा जाता है कि PCB ने अब तक निल्सन के विकल्प पर विचार नहीं किया है लेकिन वह साल नियुक्त किए गए विदेशी कोचों के बजाय पाकिस्तानी कोच लाने का सोच रही है।
26 दिसंबर से पाकिस्तान की टीम सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान को साउथ अफ़्रीका में तीन वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं।