मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे जयंत यादव

काउंटी चैंपियनशिप के आख़िरी चार मैचों का हिस्सा होंगे

Jayant Yadav sends one down, North Zone vs South Zone, Duleep Trophy 2023-24 semi-finals, Bengaluru, 2nd day, July 6, 2023

पिछले साल जयंत वॉरविकशायर टीम का हिस्सा थे  •  PTI

भारतीय ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव काउंटी चैंपियनशिप के आख़िरी चार मैचों के लिए मिडिलसेक्स टीम का हिस्सा होंगे।
33 वर्षीय जयंत ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 29 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच श्रीलंका के ख़िलाफ़ मार्च 2022 में खेला था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4/49 है, जो उन्होंने दिसंबर 2021 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मुंबई में किया था।
हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ 2016-17 के इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान आया था, जहां उन्होंने दिल्ली टेस्ट में नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था और कप्तान विराट कोहली के साथ 241 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की थी।
जयंत ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं मिडिलसेक्स जैसी ऐतिहासिक और सम्मानित काउंटी टीम के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पिछले साल भी मैंने काउंटी क्रिकेट का लुत्फ़ उठाया था और अब इस नई पारी के लिए भी उत्साहित हूं।"
ग़ौरतलब है कि पिछले साल जयंत वॉरविकशायर के लिए खेले थे। हरियाणा की तरफ़ से खेलने वाले जयंत के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 205 विकेट दर्ज हैं।