मैच (10)
CPL (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
AUS vs SA (1)
Top End T20 (1)
ख़बरें

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के दल में जोफ़्रा आर्चर शामिल

आर्चर चार साल के बाद पहला टेस्ट खेलते नज़र आ सकते हैं

Jofra Archer bowls in the nets before play, Durham vs Sussex, County Championship, Chester-le-Street, June 22, 2025

आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट 2021 में भारत के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में खेला था  •  Getty Images

जोफ़्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते नज़र आ सकते हैं क्योंकि अगले सप्ताह भारत के ख़िलाफ़ एजबैस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें इंग्लैंड के दल में जगह दी गई है।
1-0 से सीरीज़ में बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड की टीम में चयनकर्ताओं ने आर्चर के रूप में एकमात्र बदलाव किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच बुधवार को शुरू होगा। आर्चर ने मई 2021 के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम राउंड में खेला जब उन्हें डरहम में खेले गए ससेक्स के मैच के लिए शामिल किया गया। आर्चर दूसरे टेस्ट के लिए दावेदार छह तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हैं जिसमें जेमी ओवर्टन और सैम कुक के अलावा क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जॉश टंग को दल में बरक़रार रखा गया है।
आर्चर 2021 के भारत के दौरे के बाद से ही इंग्लैंड के टेस्ट दल का हिस्सा नहीं रहे थे। उन्होंने अब तक खेले कुल 13 टेस्ट मैचों में पिछला मैच अहमदाबाद में खेला था। इसके बाद वह लगातार कोहनी की समस्य से जूझते रहे और फिर उन्हें पीछ में स्ट्रेस फ़्रैक्चर भी हुआ जिसके चलते वह मई 2021 से मई 2024 के बीच सीमीत ओवरों में कुल सात मैच ही खेल पाए।
इसके बाद से आर्चर सफ़ेद गेंद क्रिकेट में लगातार खेलते रहे हैं और स्पाताहांत में उन्होंने डरहम के ख़िलाफ़ लंबे समय से प्रतीक्षित प्रथम श्रेणी मैच में वापसी करते हुए उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया और ससेक्स ने डरहम के साथ मैच ड्रॉ कराया।
दूसरा टेस्ट एजबैस्टन जबकि तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा और इंग्लैंड इस दौरान अपने आक्रमण को रोटेट करना चाहेगा। हेडिंग्ली में टंग इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ थे। उन्होंने 158 रन देते हुए कुल सात विकेट चटकाए जबकि बेन स्टोक्स ने पांच और कार्स ने चार विकेट हासिल किए। दिसंबर के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे वोक्स ने 148 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया।
.इंग्लैंड का टेस्ट दल : बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, शोएब बशीर, जेकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मित, जॉश टंग, क्रिस वोक्स