मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

बटलर ने इंग्लैंड की सफ़ेद गेंद टीम की कप्तानी छोड़ी

बटलर ने कहा, "यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फ़ैसला है"

जॉस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप स्‍तर से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की सफ़ेद गेंद टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है। शुक्रवार को उन्होंने इस बात की घोषणा की। हालांकि वह कराची में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच बतौर कप्तान खेलेंगे।
बटलर ने कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फ़ैसला है। उम्मीद है कि कोई और आएगा, जो बैज़ (ब्रेंडन मैकुलम) के साथ मिलकर टीम को वहां तक ले जाएगा, जहां उसे होना चाहिए।"
हालांकि बटलर इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे और उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट का आनंद फिर से लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "इस समय मेरा मुख्य एहसास दुख और निराशा का है। समय के साथ यह कम होगा और मैं फिर से अपने क्रिकेट का आनंद लेने लगूंगा। साथ ही मैं इस बात पर गर्व से विचार करूंगा कि अपने देश की कप्तानी करना और इससे जुड़ी सभी ख़ास बातें कितनी बड़ी उपलब्धि थी।"
बटलर को जून 2022 में इयन मोर्गन का उत्तराधिकारी बनाया गया था और उन्होंने उसी साल ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को T20 विश्‍व कप जिताया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई और लगातार तीन ICC टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्‍व कप, 2024 T20 विश्‍व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में असफलता के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया।
बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आठ रन की हार के बाद बटलर ने संकेत दिया था कि वह इस्तीफ़ा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें "सभी संभावनाओं पर विचार करना होगा" और यह देखना होगा कि वह "समस्या का हिस्सा हैं या समाधान का।" बटलर के बाद इंग्‍लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रुक उनके उत्तराधिकारी बनने के प्रमुख दावेदार हैं।